- मौसम विभाग का अपडेट: आगामी 24 घंटों में उत्तर पश्चिमी भारत पर प्रभावी रहेगा एक पश्चिमी विक्षोभ
जयपुर. सर्दी की दस्तक के साथ ही ठिठुरन शुरू हो गई है। पिछले दो दिनों से जहां सर्दी का ज्यादा असर देखा जा रहा है, वहीं बादल छाए रहने से मावठ का अंदेशा भी लग रहा है। मौसम विभाग (WEATHER) ने भी इस सम्बंध में अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी तथा दूसरा कम दबाव का क्षेत्र अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है। इसके अलावा अगले 24 घंटों में एक पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पश्चिमी भारत के ऊपर प्रभावी रहेगा। उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से आगामी दिनों में दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान में मौसम में परिवर्तन होने की प्रबल संभावना जताई है।
इस तरह रहेगा मौसम
मौसम केंद्र के निदेशक की ओर से जारी अपडेट के तहत 18 व 19 नवम्बर को उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में 20 नवंबर को भी इस सिस्टम का असर जारी रहेगा। हालांकि 21 नवंबर से इस सिस्टम का असर समाप्त हो जाएगा एवं मौसम शुष्क रहेगा।
तापमान में आएगी गिरावट
आसमान में दिनभर बादल छाए रहने तथा बारिश होने से दिन के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा रात्रि न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।#Chills increased among the clouds, fear of Mawth