rajasthansirohiweatherजयपुरराजस्थान

बारिश व ओलावृष्टि से गिरा तापमान, सर्द हवा का जोर

  • प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में बारिश का अनुमान
  • सर्वाधिक तापमान सिरोही में व सबसे कम हनुमानगढ़ में

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर ठंड का असर बढ़ रहा है। कुछ जिलों में बारिश व ओलावृष्टि के बाद सर्द हवा ने जोर पकड़ लिया है। अलवर व हनुमानगढ़ समेत कुछ जिलों में बारिश व ओलावृष्टि हुई है। इसके बाद सर्द हवा ने ठिठुरन का अहसास कराया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में भी उत्तर पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश और ठंडी हवा के कारण तापमान में और गिरावट हो सकती है। (mausam vibhag)

https://rajasthandeep.com/?p=2704 कार से ट्रक की एस्कॉर्टिंग, लाखों की शराब जब्त, चार गिरफ्तार- फोरलेन पर पालड़ी एम. के समीप पुलिस कार्रवाई, ट्रक में भर रखी थी राजस्थान निर्मित शराब… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर बारिश का अनुमान
प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुई बारिश के बाद कई जिलों में सर्द हवा चल रही है। न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में बदलाव का यह दौर आगामी 48 घंटों तक जारी रह सकता है। साथ ही इन दो दिनों में चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर व भरतपुर जिलों में बारिश हो सकती है। RAJASTHAN WEATHER

https://rajasthandeep.com/?p=2707 पीसीसी चीफ को दिखाए काले झंडे, कार में करवाना पड़ा स्वागत- धरी रह गई कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियां, रीट पेपर लीक व महाराणा प्रताप पर टिप्पणी  का विरोध  … जानिए विस्तृत समाचार…

सिरोही में तापमान बढ़ा
मौसम केन्द्र के अनुसार करीब एक दर्जन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीती रात सर्वाधिक तापमान सिरोही में 17.6 डिग्री व सबसे कम हनुमानगढ़ में 8.3 डिग्री रहा। जयपुर में तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतर जिलों में औसत न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2685 बकरा-बकरी सप्लाई में रिश्वत का खेल- पशुपालन विभाग का ज्वाइंट डायरेक्टर, डॉक्टर व कंपाउंडर रिश्वत लेते गिरफ्तार, कुल 20 यूनिट के बिल की एवज में 1.60 लाख की रिश्वत … जानिए विस्तृत समाचार…

सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में दो दिन से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जो अब पास हो रहा है। इस कारण बीकानेर व जयपुर संभाग के जिलों में तेज हवा चल रही है। जयपुर, अलवर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ में 20 से 25 किलोमीटर की गति से हवा चल रही है।#jaipur.Temperature dropped due to rain and hailstorm, cold wind thrust

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button