- प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में बारिश का अनुमान
- सर्वाधिक तापमान सिरोही में व सबसे कम हनुमानगढ़ में
जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर ठंड का असर बढ़ रहा है। कुछ जिलों में बारिश व ओलावृष्टि के बाद सर्द हवा ने जोर पकड़ लिया है। अलवर व हनुमानगढ़ समेत कुछ जिलों में बारिश व ओलावृष्टि हुई है। इसके बाद सर्द हवा ने ठिठुरन का अहसास कराया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में भी उत्तर पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश और ठंडी हवा के कारण तापमान में और गिरावट हो सकती है। (mausam vibhag)
फिर बारिश का अनुमान
प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुई बारिश के बाद कई जिलों में सर्द हवा चल रही है। न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में बदलाव का यह दौर आगामी 48 घंटों तक जारी रह सकता है। साथ ही इन दो दिनों में चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर व भरतपुर जिलों में बारिश हो सकती है। RAJASTHAN WEATHER
सिरोही में तापमान बढ़ा
मौसम केन्द्र के अनुसार करीब एक दर्जन जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीती रात सर्वाधिक तापमान सिरोही में 17.6 डिग्री व सबसे कम हनुमानगढ़ में 8.3 डिग्री रहा। जयपुर में तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतर जिलों में औसत न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
मौसम केन्द्र जयपुर के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में दो दिन से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जो अब पास हो रहा है। इस कारण बीकानेर व जयपुर संभाग के जिलों में तेज हवा चल रही है। जयपुर, अलवर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ में 20 से 25 किलोमीटर की गति से हवा चल रही है।#jaipur.Temperature dropped due to rain and hailstorm, cold wind thrust