सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

बास्केट बॉल में सेंट पॉल ने कब्जाया खिताब

सिरोही. शिक्षा विभाग एवं आयरन उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्रा वर्ग बास्केट बॉल में सिरोही की सेंट पॉल विद्यालय ने खिताब कब्जाया।

आयोजन समिति के शारीरिक शिक्षक सतीश यादव ने बताया कि अनुसार फाइनल मुकाबला आबूरोड की एचजी इंटरनेशनल स्कूल के साथ हुआ। सिरोही सेंट पॉल स्कूल के शारीरिक शिक्षक चिराग स्मिथ के मार्गदर्शन में खिलाडिय़ों ने दमदार शुरुआत की। खिलाड़ी समीक्षा के नेतृत्व में फस्र्ट आप में 46 का स्कोर बनाया गया।

दूसरा खेल प्रारंभ होते ही खिलाडिय़ों ने एक दूसरे को पास देते हुए अच्छा स्कोर किया। अंतिम मिनट में सेंट पॉल स्कूल सिरोही ने 76.0 से फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोमी ने टीम प्रभारी को सलमा बेगम की हौसला अफजाई की। टीम में समीक्षा, प्रज्ञा, दिव्यदर्शिनी, नियति, आराध्या, अदिति, निधि, टीना, पल्लवी, काव्या, निकिता, भूमिका का योगदान महत्वपूर्ण रहा। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार समीक्षा को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button