पांच बकरियां गंभीर रूप से झुलसी, पशुपालकों को भारी नुकसान
देसूरी (पाली). देसूरी के समीप दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से पशुपालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। बिजली की चपेट में आने से एक भैंस व 33 भेड़-बकरियां काल-कवलित हो गई।
जानकारी के अनुसार सांवलता गांव के किसान मोतीलाल सिरवी की भैंसें खेत में चर रही थी। इस दौरान बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान अन्य भैंसें भी खेत में चराई कर रही थी, लेकिन गनीमत रही कि दूर थी इसलिए बिजली की चपेट में आने से बच गई। वहीं, सोड़ावास ग्राम पंचायत के ठाकुरला गांव में भी शुक्रवार देर शाम बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर 33 भेड़-बकरियां काल-कवलित हो गई। बताया जा रहा है कि ठाकुरला निवासी गणाराम देवासी ने बारिश के दौरान गांव में पेड़ के नीचे पशुओं को खड़ा कर रखा था। गंभीर रूप से झुलसी पांच बकरियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।