बिजली गिरने से सड़क पर बना गड्ढा, अंदर गिरी स्कूल बस
- आसपास के घरों की दीवारों में आई दरारें, हादसे के बाद सहमे लोग
जयपुर. आमेर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में शनिवार सुबह बिजली गिरने से सड़क पर बड़ा गडढा हो गया। हादसे में आसपास के घरों की दीवारों में दरारें आ गई। वहीं, नजदीक खड़ी स्कूल बस भी गड्ढे में समा गई। इसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। बिजली गिरने की घटना के बाद लोग सहम से गए।
जानकारी के अनुसार लबाना गांव के लेसुवा की ढाणी में बिजली गिरी। इस दौरान धमाके के साथ सड़क पर बढ़ा गड्ढा हो गया। इससे नजदीक खड़ी स्कूल बस उसमें समा गई। बस में कोई मौजूद नहीं था इसलिए जनहानि से बचाव हो गया। बस को लोडर मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया। आसपास के घरों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई है।
तेज धमाके के साथ गिरी बिजली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज धमाके के साथ बिजली गिरी थी। हादसे में एक पुराना कुआं ढह गया। साथ ही मिट्टी धंसने से सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया। अब गड्ढे को पाटने व घरों की मरम्मत की कवायद की जा रही है। सड़क पर बने गडढे के बाद यातायात भी प्रभावित हुआ।
आमेर में हो चुका है दर्दनाक हादसा
ज्ञातव्य है कि गत 11 जुलाई को आमेर में बिजली गिरने का बड़ा हादसा हो चुका है। इसमें कई जानें चली गई थी। इस दर्दनाक हादसे के दौरान आमेर महल में बने वॉच टावर पर बिजली गिर गई थी। यहां घूम रहे 35 से ज्यादा टूरिस्ट इसकी चपेट में आ गए थे। कई लोग गहरी खाई में जा गिरे।#A pit made on the road due to lightning, the school bus fell inside