
- मानवीय भूल या गुटबाजी का खेल पर चर्चा में रहे दो कार्यक्रम
सिरोही. बजट घोषणाओं के बाद भाजपा की ओर से रविवार को शहर में दो कार्यक्रम हुए। इसमें से एक नजर मंडल की ओर से सरजावाव दरवाजे पर स्वागत कार्यक्रम था तो दूसरा सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत का आयोजन। सरजावाव दरवाजे पर हुए कार्यक्रम में औपचारिकता साफ झलकी। महज चुनिंदा कार्यकर्ता एकत्र हुए और दो-चार पटाखे चलाकर खुशी मना ली गई। मुंह मीठा करवाने के लिए मिठाई तक वितरित नहीं की गई।
इसके बाद सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के लिए जो बैनर लगाया गया था, उसमें सांसद लुम्बाराम चौधरी नदारद रहे। रेवदर से पूर्व विधायक जगसीराम कोली तक की तस्वीर इस बैनर में थी, लेकिन सांसद नहीं दिखे। यह मानवीय भूल थी या गुटबाजी का खेल इसका तो पता नहीं पर सांसद का फोटो गायब होना चर्चा में जरूर रहा। हालांकि बाद में पदाधिकारी एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते नजर आए, लेकिन कुछ हो भी नहीं सकता था।
फिर बैनर खोल कर ले गए
बताया जा रहा है कि हाल ही में नियुक्त जिलाध्यक्ष ने यह बैनर तैयार करवाया था। पत्रकार वार्ता के लिए समय तय करने के बाद एक कार्यकर्ता को बैनर बनाने के निर्देश दिए। बैनर में सांसद का फोटो छपने से रह गया इसकी किसी को जानकारी नहीं हुई। पत्रकार वार्ता निपट जाने के बाद बैनर खोल कर ले गए।