crime newsrajasthanउदयपुरराजस्थान

मास्क में ब्लूटूथ, कान में इयरफोन, जवाब पूछते पकड़ा गया

  • फायरमैन भर्ती परीक्षा में सामने आया नकल का हाईटेक मामला

उदयपुर. फायरमैन परीक्षा (fireman recruitment exam) में भी हाईटेक नकल का प्रकरण सामने आया है। अभ्यर्थी अपने मास्क में ब्लूटूथ डिवाइस व कान में इयर फोन लगाकर आया था। सवालों का धीमी आवाज में जवाब पूछ रहा था, लेकिन संदेह होने से धर लिया गया। हिरणमगरी थाना पुलिस (udaipur police) ने इस तरह का एक मामला पकड़ते हुए अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से डिवाइस जब्त किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2472 ठेका चलाने देने के लिए आबकारी निरीक्षक ले रहे रिश्वत- एसीबी की कार्रवाई में धरा गया निरीक्षक व कम्प्यूटर ऑपरेटर… जानिए विस्तृत समाचार…

हरियाणा निवासी है आरोपी
पुलिस के अनुसार युवक ने मास्क में ब्लूटूथ लगाया हुआ था। परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बेडकर नगर सेक्टर-4 में था, जहां यह अभ्यर्थी ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी सलीमपुर (महेंद्रगढ़-हरियाणा) mahendragadh-hariyana निवासी नरेंद्रकुमार पुत्र दयाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2459 खान विभाग के अधिकारियों पर हमला, भाग कर बचाई जान- लाठियों व सरियों से हुए हमले में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त, बचाव को भाग रहे कार्मिकों का खनन माफिया ने किया पीछा … जानिए विस्तृत समाचार…

मास्क में लगाया डिवाइस
हिरण मगरी थाना पुलिस प्रभारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि अभ्यर्थी नरेंद्र ने मास्क में ब्लूटूथ डिवाइस लगा रखा था। सुनने के लिए कान में भी एक इयरफोन लगाया था। इनविजिलेटर ने युवक को बात करते हुए सुन लिया और पुलिस को सूचना दी। युवक को गिरफ्तार कर ब्लूटूथ जब्त कर लिया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2456 शटर पर सील और अंदर सेल्समैन, खिड़की से बिकती शराब- आबकारी की कार्रवाई पर सवाल कि सील लगाने के दौरान सेल्समैन अंदर कैसे, आखिर मौन क्यों है आबकारी अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

गिरोह तक पहुंचने के प्रयास
पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि ब्लूटूथ डिवाइस में सिम कार्ड भी लगा हुआ था। यह दूसरे फोन से ऑटोमैटिक कनेक्टेड रहता है। अभ्यर्थी दूसरी ओर बैठे व्यक्ति को धीरे से सवाल बताकर जवाब पूछ रहा था। पुलिस अब इस आरोपी से पूछताछ करते हुए इस तरह के ब्लूटूथ डिवाइस बनाने वाले गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है।#udaipur.hi-tech case of copying surfaced in fireman recruitment exam, bluetooth device in mask

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button