बेकाबू जीप भेड़ों को कुचलते हुए पलटी, एक सवारी की मौत
- हादसे में अन्य एक गंभीर घायल, काल का ग्रास बनी कई भेड़-बकरियां
सिरोही. सरूपगंज क्षेत्र में बेकाबू जीप भेड़ों को कुचलते हुए पलट गई। बिजली के खंभे से भी टकराई, जिससे जीप में सवार एक युवक बाहर गिर गया। हादसे में युवक की भी मौत हो गई। वहीं, अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।#sirohi/sarupganj-uncontrollable jeep overturned crushing sheep, one passenger died
रेवड़ को कुचलते निकल गई
जानकारी के अनुसार रोहिड़ा-सरूपगंज मार्ग पर रात को यह हादसा हुआ। सवारियों से भरी जीप बेकाबू होकर भेड़ों के रेवड़ को कुचलती हुई निकल गई। आगे जाकर बिजली के पोल से टकरा गई। साथ ही जीप पलट गई, जिससे एक जने की मौत हो गई।
बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब तेरह भेड़-बकरियां काल-कवलित हुई है। तेज रफ्तार जीप की टक्कर से बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
कागजों के आधार पर शिनाख्त
उधर, पुलिस के अनुसार शव के पास मिले कागजों के आधार पर मृतक की शिनाख्त धधमता-कोटड़ा निवासी रेवाराम खैर के रूप में की गई है। वहीं, गंभीर घायल बोरीबूज निवासी पोपटलाल गमेती बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
https://rajasthandeep.com/?p=4512 … घूम रहे लठैत, दौड़ रही गाडिय़ां, मारपीट व आगजनी तक- बजरी खनन में चल रही वर्चस्व की लड़ाई से बढ़ी दहशत, सरकार पर वरदहस्त का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…