बेकाबू लग्जरी वाहन पलटने से तीन घायल, एक की हालत गंभीर

- वाहन नागौर निवासी किसी ठेकेदार का, आसपास से जा रहे लोगों ने की सहायता
सिरोही. बरलूट थाना क्षेत्र में बावली के समीप बेकाबू लग्जरी वाहन पलटने से तीन घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाहन बरलूट से मोहब्बतनगर की ओर जा रहा था। जोधपुर पासिंग यह वाहन बड़ागांव (कुचामन सिटी-नागौर) निवासी किसी ठेकेदार का बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहा लग्जरी वाहन बेकाबू होकर पलट गया। सड़क किनारे डिवाइडर के पिलर को तोड़ता हुआ वाहन वापस सीधा भी हो गया। इससे वाहन में सवार तीन जने घायल हो गए। दो जने उछलकर बाहर गिर गए तथा चालक पिछली सीट पर गिरा। बाहर गिरे दो युवकों में से एक जने पांव वाहन के नीचे दब गए थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोग रुके तथा उनकी सहायता की। नजदीकी कुओं से भी लोग आए। वाहन के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला तथा एम्बुलेंस को फोन मिलाया। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वाहन से बाहर गिरे कागजात देखने पर पता चला कि यह बड़ागांव निवासी किसी व्यक्ति का है। उधर, समाचार लिखे जाने तक घायलों के नाम-पते नहीं मिल पाए थे।
मोहब्बतनगर जा रहे थे
हादसे में वाहन की पिछली सीट पर गिरे चालक को कुछ चोटें आई, लेकिन घबराहट में वह ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया। उसने बताया कि वे लोग सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के पास काम करते हैं तथा मोहब्बतनगर के पास उनका काम चल रहा है। बरलूट से निकले ही थे और यहां आकर वाहन पलट गया।