सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

भाजपा की बहुप्रतीक्षित सूची जारी, 14 मंडल अध्यक्ष घोषित

  • सर्वाधिक सिरोही से व सबसे कम आबू पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से
  • जिले के कुल 23 में से नौ मंडलों में अध्यक्ष पदों पर घोषणा अब भी शेष

सिरोही. भाजपा ने संगठन चुनाव के तहत जिले में मंडल अध्यक्ष पदों पर घोषणा कर दी है। हालांकि कुल 23 में से नौ मंडल अध्यक्ष अब भी शेष ही है, लेकिन 14 अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं। अभी घोषित मंडलों में से इसमें सर्वाधिक छह मंडल सिरोही से व सबसे कम तीन मंडल आबू पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से शामिल है। रेवदर विधानसभा क्षेत्र से कुल पांच मंडलों में अध्यक्ष घोषित किए गए हैं।

https://shorturl.at/1CChO …  साहब का वाहन है, जैसे भी है चलेगा क्या दौड़ेगा- सडक़ सुरक्षा की परवाह है पर पीयूसी की किसे परवाह है- बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र चल रहे सरकारी अधिकारियों के वाहन … 

इन मंडलों में घोषित किए अध्यक्ष
नवनिर्वाचित मंडलों में पिण्डवाड़ा से संतोष गहलोत, सरूपगंज से अरविंदसिंह देवड़ा, नितोड़ा से वालकीदेवी गरासिया, सिरोही से चिराग रावल, बरलूट से कांतिलाल पुरोहित, कालंद्री से हिरेंद्रपाल सिंह देवड़ा, कैलाशनगर से मोहनलाल पुरोहित, जावाल से विक्रम माली, पोसालिया से प्रताप परमार माली, आबूरोड से मनीष सिंगल, रेवदर से हरीश लोहार, मंडार से अमराराम चौधरी, अनादरा से लक्ष्मणराम कोली, भटाणा से कुलदीप मेघवाल को अध्यक्ष घोषित किया गया है।

https://shorturl.at/aqdkp … ठेकेदार को पांच लाख में दिया पेड़ों की अवैध कटाई का ठेका-घपले का खुलासा होने पर रेंजर व सहायक वनपाल सस्पेंड – दामन बचाने के लिए बात करने से कतरा रहे अधिकारी … 

पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप चलने की हिदायत
सरूपगंज के समीप स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज के आश्रम में मंगलवार को कार्यक्रम अयोजित किया गया। इसमें प्रस्तावक तथा समर्थकों के हस्ताक्षर करवाकर आवेदन भरे गए तथा निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। जिला संगठन पर्व के सहयोगी बाबूभाई पटेल व नरपतसिंह राणावत एवं जिला महामंत्री दीपाराम पुरोहित ने संगठन पर्व के जिला चुनाव अधिकारी उदयपुर विधायक ताराचंद जैन के निर्देशानुसार घोषणा की। साथ ही सभी पदाधिकारियों को पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी। इस दौरान पिण्डवाड़ा प्रधान नितिन बंसल, जिला उपाध्यक्ष सतीश सेठी, जिला मंत्री अनुराधा जैन, सदस्यता अभियान सिरोही विधानसभा के संयोजक महिपाल चारण, रेवदर विधानसभा संयोजक प्रकाशराज रावल, आबू पिंडवाड़ा संयोजक हीरालाल चौधरी आदि मौजूद रहे।
https://tinyurl.com/3r7npdd6 … सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद ने लगाई फटकार- नदारद रहे एनएच के अधिकारी को नोटिस थमाने के निर्देश- कामयाब नहीं हो पाई सांसद को गुमराह करने की कोशिश … 

https://tinyurl.com/yyp2awz5 … सांसद लुम्बाराम चौधरी ने  दिशा की बैठक में अधिकारियों को डांट पिलाते हुए कहा कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं- नियम विरुद्ध तरीके से हुए कार्यों की जांच के निर्देश – अवैध शराब के मुद्दे पर जवाब देने वाला कोई नहीं था … 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button