भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने पकड़ा युवक, यूपी से आया प्रेमिका को मिलने

गडरा रोड बॉर्डर से पकड़ा गया, लखीमपुर खीरी से जोधपुर आया था
बाड़मेर. भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। संदिग्ध यूपी के लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है। अधिकारियों ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सोमवार को उससे पूछताछ करेंगी।
गडरारोड थानाधिकारी प्रभुराम ने बताया कि एक दिन पहले बॉर्डर से सटे गांव में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्ध युवक को शुक्रवार को पकड़ा था। बीएसएफ ने पूछताछ के बाद पुलिस के सुपुर्द किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम लखीमपुर खीरी (यूपी) निवासी विकास पुत्र महेंद्र गुप्ता बताया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह कुछ दिन पहले लखीमपुर खीरी से जोधपुर में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। जोधपुर से वह बॉर्डर के गांव गडरा रोड पहुंच गया। संदिग्ध दिखने पर बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के साथ उसकी तलाशी भी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी है कि युवक का बॉर्डर पर आने के पीछे मकसद क्या है। ज्ञातव्य है कि जिस क्षेत्र से युवक पकड़ा गया है वह सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एवं प्रतिबंधित क्षेत्र है। यहां केवल स्थानीय लोगों को ही सशर्त गतिविधियों की अनुमति है। अन्य बाहरी क्षेत्र से आने वाले व्यक्तियों को अनुमति लेनी पड़ती है। युवक बिना अनुमति यहां आया था।#Caught from Gadra Road border, youth came to Jodhpur from Lakhimpur Kheri