
- मध्यरात्रि को सिरोही-जालोर व जोधपुर से लेकर अहमदाबाद तक महसूस किए झटके, तीव्रता 4.6 मापी गई
सिरोही/जालोर. पश्चिमी-दक्षिणी राजस्थान समेत अहमदाबाद तक शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। मध्यरात्रि होने से लोग बिस्तर में थे, लेकिन धरती थरथराने से लोगों की नींद उचट गई। हकबकाए लोग एकदम से बाहर की ओर भागे। भूकंप के झटके मारवाड़ समेत आबू व अहमदाबाद तक महसूस किए गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब ढाई से पौने तीन बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र बिंदू जालोर जिले में भीनमाल के समीप बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है। सिरोही-जालोर, पाली, जोधपुर व अहमदाबाद तक भूकंप के झटके 7 से 12 सेकंड तक महसूस किए गए है। इन क्षेत्रों के लगभग सभी गांवों में भी धरती थरथराती रही।
नींद से जागे और बाहर भागे
भूकंप के दौरान लोग घरों में सोए हुए थे, लेकिन कंपन के कारण एकदम से नींद खुल गई। घबराए लोग तत्काल ही बाहर की ओर भागे, लेकिन कुछ ही देर बाद कंपन का दौर थम गया। गनीमत रही कि भूकंप से जान-माल के नुकसान के कोई समाचार नहीं है।#Earthquake tremors felt from Sirohi-Jalore and Jodhpur to Ahmedabad at midnight, the intensity was measured at 4.6