- बदतर है पालड़ी के हाल, जहां रखी प्रभारी मंत्री की चौपाल
सिरोही. प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई को जिले की चाक-चौबंद व्यवस्था दिखाने के लिए पालड़ी एम. गांव में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। मंत्री के हाथों लोगों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया, लेकिन गांव की सफाई व्यवस्था बदतर ही नजर आ रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री को यह नजर न आए और कोई आइना न दिखा सके इसलिए विरोध जताने वालों को यहां पहुंचने ही नहीं दिया। रात्रि चौपाल की वाहवाही लूटी जाने के बाद प्रशासन जहां अपनी पीठ थपथपा रहा है, वहीं ग्रामीण खरी-खरी सुना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना रहा कि मंत्री तो जयपुर से आते हैं, लेकिन सांसद, जिला प्रमुख व प्रशासनिक अधिकारी तो यहीं हैं, क्या आपको कमियां नजर नहीं आती।
मुख्य मार्ग में ही कीचड़ पसरा
ग्रामीणों ने बताया कि पालड़ी एम. पंचायत के अधीन वेरा विलपुर गांव में आम रास्ते पर ही कीचड़ फैला हुआ है। लोगों को आवागमन के लिए किनारे से निकलना पड़ता है, फिर भी कीचड़ में सने बगैर कोई गुजर नहीं पाता। सफाई के भी कमोबेश ऐसे ही हाल है।
सरकार आई पर समस्याएं नहीं दिखी
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई के प्रबंध सही नहीं है। महज खानापूर्ति के लिए रात्रि चौपाल लगाई गई। ग्रामीणों का कहना रहा कि रात्रि चौपाल के लिए ही सही पर इस आयोजन के लिए भी साफ-सफाई कर दी जाती तो ग्रामीणों को राहत मिल सकती थी। सरकार घर तक आ रही है, लेकिन समस्याएं उनकी नजरों में नहीं आ रही।
इनको भी नजर नहीं आई कमियां
प्रभारी मंत्री को जिले में एक जगह रात्रि चौपाल में भाग लेना था और इसके लिए पालड़ी एम. का चयन किया गया। ऐसे में होना तो यह चाहिए था कि इस पंचायत क्षेत्र में कम से कम व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। सांसद लुम्बाराम चौधरी व जिला प्रमुख अर्जुनराम भी प्रभारी मंत्री के साथ रहे, लेकिन पंचायत क्षेत्र में फैली कमियां इनको भी नजर नहीं आई।
सफाई ठेका दे रखा है…
सफाई के लिए ठेका दे रखा है, फिर भी कहीं कमियां है तो देखना पड़ेगा।
- ललितकुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी, पालड़ी एम.



