
- बच्चों ने 4-5 दिन किया कैटरिंग काम, बेखबर दिखा प्रशासन
- रेल में जांच के दौरान बच्चे मिलने पर मामला खुला
सिरोही/अजमेर. माउंट आबू में बच्चों से कैटरिंग का काम करवाने का मामला सामने आया है। चार से पांच दिन तक बच्चे यहां कैटरिंग वर्क करते रहे। बच्चे एक ठेकेदार के साथ यहां आए थे। वापस लौटते समय रेलवे पुलिस बल (RPF) की जांच के दौरान यह मामला सामने आया। बाद में आरपीएफ ने यह मामला जीआरपी (GRP) को सौंप दिया। जीआरपी थाने ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया।#Child labor in Mount Abu: Worked for five days but no one got a clue
फिर भी नजरों से बचा रहा मामला
उधर, माउंट आबू में बच्चों से कैटरिंग का कार्य करवाए जाने के बावजूद किसी की नजर में नहीं आया। ठेकेदार इन बच्चों को लेकर आया और काम करवाने के बाद लौट भी रहा था, लेकिन न तो किसी अधिकारी की नजर में आया और न बाल श्रम पर कार्रवाई हुई।
ठेकेदार को लिया गिरफ्त में
जानकारी के अनुसार अजमेर की आरपीएफ थाना पुलिस ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। यहां पोरबंदर टे्रन से अजमेर पहुंचे सात नाबालिगों को पकड़ा। माउंट आबू में कैटरिंग का काम करवा कर ठेकेदार इनको ट्रेन से अजमेर ला रहा था।
माउंट आबू से काम कर अजमेर लौटे
राजकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सभी बच्चों को मुक्त करवाया तथा बच्चों को बाल कल्याण समिति में भिजवाया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा हाल अजमेर वैशालीनगर निवासी मोहम्मद हफीस को गिरफ्तार किया गया। वहीं, जीआरपी थाना पुलिस आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन सभी सात बच्चों को कैटरिंग के लिए माउंट आबू ले गया था। चार-पांच दिन काम करवाने के बाद वापस अजमेर लौटे थे।
इस तरह खुला मामला
आरपीएफ की ओर से बालश्रम के प्रति चलाए गए जांच अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही थी। शुक्रवार को अजमेर में पोरबंदर ट्रेन की जांच चल रही थी। ट्रेन के विकलांग कोच में मिले बच्चों से पूछताछ की गई पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल सके। इस पर सभी बच्चों को ट्रेन से उतरवाया गया। इनके साथ एक युवक भी मिला, जिसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में मामला बालश्रम से जुड़ा पाया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4496 … मकान के बाहर पहरेदारी और अंदर जुआ खेल रहे हरियाणा व जालोर के युवक – एक के कब्जे से मिला मादक पदार्थ भी… जानिए विस्तृत समाचार…