सिरोहीcrime newsrajasthansirohiअजमेरराजस्थान

माउंट आबू में बालश्रम: पांच दिन काम किया पर किसी को भनक न लगी

  • बच्चों ने 4-5 दिन किया कैटरिंग काम, बेखबर दिखा प्रशासन
  • रेल में जांच के दौरान बच्चे मिलने पर मामला खुला

सिरोही/अजमेर. माउंट आबू में बच्चों से कैटरिंग का काम करवाने का मामला सामने आया है। चार से पांच दिन तक बच्चे यहां कैटरिंग वर्क करते रहे। बच्चे एक ठेकेदार के साथ यहां आए थे। वापस लौटते समय रेलवे पुलिस बल (RPF) की जांच के दौरान यह मामला सामने आया। बाद में आरपीएफ ने यह मामला जीआरपी (GRP) को सौंप दिया। जीआरपी थाने ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया।#Child labor in Mount Abu: Worked for five days but no one got a clue

https://rajasthandeep.com/?p=4541 … दीमक खा गई लॉकर में रखे सवा दो लाख रुपए- लॉकर खोलने पर पता चला, पाउडर हो गए 15 हजार रुपए … जानिए विस्तृत समाचार… 

फिर भी नजरों से बचा रहा मामला
उधर, माउंट आबू में बच्चों से कैटरिंग का कार्य करवाए जाने के बावजूद किसी की नजर में नहीं आया। ठेकेदार इन बच्चों को लेकर आया और काम करवाने के बाद लौट भी रहा था, लेकिन न तो किसी अधिकारी की नजर में आया और न बाल श्रम पर कार्रवाई हुई।

https://rajasthandeep.com/?p=4537  … राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में चौबीस घंटे का बंद-  स्टेट ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन-निजी संस्थानों में 11 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर्स, नहीं चलेगी ओपीडी… जानिए विस्तृत समाचार…

ठेकेदार को लिया गिरफ्त में
जानकारी के अनुसार अजमेर की आरपीएफ थाना पुलिस ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। यहां पोरबंदर टे्रन से अजमेर पहुंचे सात नाबालिगों को पकड़ा। माउंट आबू में कैटरिंग का काम करवा कर ठेकेदार इनको ट्रेन से अजमेर ला रहा था।

https://rajasthandeep.com/?p=4525… चोरों के निशाने पर प्रवासियों के घर और आस्था स्थल- चोरी की बढ़ती वारदातों से लोग भयभीत, आस्था स्थल भी असुरक्षित… जानिए विस्तृत समाचार…

माउंट आबू से काम कर अजमेर लौटे
राजकीय रेलवे पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सभी बच्चों को मुक्त करवाया तथा बच्चों को बाल कल्याण समिति में भिजवाया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा हाल अजमेर वैशालीनगर निवासी मोहम्मद हफीस को गिरफ्तार किया गया। वहीं, जीआरपी थाना पुलिस आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन सभी सात बच्चों को कैटरिंग के लिए माउंट आबू ले गया था। चार-पांच दिन काम करवाने के बाद वापस अजमेर लौटे थे।

https://rajasthandeep.com/?p=4512 … घूम रहे लठैत, दौड़ रही गाडिय़ां, मारपीट व आगजनी तक- बजरी खनन में चल रही वर्चस्व की लड़ाई से बढ़ी दहशत, सरकार पर वरदहस्त का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह खुला मामला
आरपीएफ की ओर से बालश्रम के प्रति चलाए गए जांच अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही थी। शुक्रवार को अजमेर में पोरबंदर ट्रेन की जांच चल रही थी। ट्रेन के विकलांग कोच में मिले बच्चों से पूछताछ की गई पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल सके। इस पर सभी बच्चों को ट्रेन से उतरवाया गया। इनके साथ एक युवक भी मिला, जिसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में मामला बालश्रम से जुड़ा पाया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4496 … मकान के बाहर पहरेदारी और अंदर जुआ खेल रहे हरियाणा व जालोर के युवक – एक के कब्जे से मिला मादक पदार्थ भी… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button