सिरोहीrajasthansirohiweatherराजस्थान

मानसून से पहले आई बारिश ने दी गर्मी से राहत

  • जिले के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश से लोग खुश
    नदी-नालों में पानी की आवक, अच्छे जमाने की आस

    सिरोही. भीषण गर्मी व तपन झेल रहे लोगों को अब राहत मिल रही है। मानसून से पहले आई बारिश ने न केवल तेज गर्मी व हीट वेव से राहत दी है वरन् मौसम भी खुशगवार कर दिया। अधिकतम तापमान में एकाएक ही गिरावट आ गई है। रविवार से लगातार बादल छाए हुए हैं तथा रूक-रूक कर बूंदाबांदी का दौर भी चल रहा है। जिले के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में नदी-नालों में भी पानी की आवक दर्ज की गई। इससे लोग खुश नजर आए। मानसून से पहले ही पानी की इस आवक ने अच्छे जमाने की आस को बलवती कर दिया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3389 … तीन दिन में एक बार मिल रहा तीन बाल्टी पानी, वह भी खारा  – जिला मुख्यालय पर जल संकट से जूझ रहे शहरवासी, जलापूर्ति गड़बड़ाई और टैंकरों से भी नहीं मिल रहा पानी… जानिए विस्तृत समाचार…

बादलों और सूर्यदेव के बीच आंख-मिचौनी
शहर में पिछले दो दिनों से बादलों की आवाजाही बनी हुई है। सोमवार को भी सवेरे से ही मौसम करवट बदलता रहा। बादलों और सूर्यदेव के बीच आंख मिचौनी का खेल चलता रहा। दोपहर एक बजे बाद हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इसके बाद रूक-रूककर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।

https://rajasthandeep.com/?p=3403 … शिखर पर लहराई ध्वजा तो जयकारों से गूंजा गगन- जयकारों के बीच चढ़ी मंदिर पर चढ़ी धर्म ध्वजा, हिंगलाज माता मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

चार दिन ऐसे ही रहेंगे मौसम के हाल
उधर, जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी दो दिन तक मौसम के हाल कमोबेश ऐसे ही रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में बादल छाए रहने हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

https://rajasthandeep.com/?p=3395 … एटीएम उखाड़ ले गए, नकदी निकाल जंगल में फेंका- राज्यमार्ग के किनारे स्थित था एटीएम, रात को उखाड़ा, पुलिस पहुंचती उससे पहले वारदात को अंजाम दे गए… जानिए विस्तृत समाचार… 

सक्रिय होगा प्री-मानसून का दौर
मौसम केंद्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में प्री-मानसून का दौर पूरी तरह से सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के 21 जिलों में आंधी व बारिश होने की संभावना है।

पिण्डवाड़ा के समीप झाड़ोली की नदी में पानी की आवक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button