- बिजली गिरने से बकरियां काल-कवलित
सिरोही. बेमौसम की बारिश से जिले में भारी नुकसान का अंदेशा जताया गया है। खेतों में लहलहा रही फसलों को बर्बादी के कगार पर ला दिया है। तेज हवा के बीच बारिश से फसलों धराशायी हो चुकी है, वहीं बालियां और फूल भी झड़ रहे हैं। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। जिले के रोहिड़ा-सरूपगंज क्षेत्र में बिजली गिरने से भी नुकसान हुआ है। वाटेरा गांव में बिजली की चपेट में आने से बकरियां काल-कवलित होने के समाचार है। फसलों में खराबे से किसान चिंतित है।#Sirohi- Heavy loss in the district due to unseasonal rains-Mavath rains ruined the crops
जारी रहा बारिश का दौर
जिला मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में शनिवार रात से ही बारिश का दौर रूक-रूककर जारी रहा। रविवार को दिनभर बादल छाए रहे तथा गडग़ड़ाहट के बीच कभी तेज तो कभी मंथर गति से बारिश होती रही। खेतों में पानी भर जाने से फसलों में भारी नुकसान का अंदेशा जताया गया है।
अवकाश में मौसम का लुत्फ उठाया
पिछले कुछ दिनों से वैसे ही सर्दी अपने चरम पर है। मावठ के बाद कड़ाके की ठंड रंग दिखा रही है। लोग दिनभर गर्म लबादों में लिपटे रहे। अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे। अवकाश का दिन होने से लोगों ने मौसम का पूरा लुत्फ उठाया।
धुंध की आगोश में रहा जिला
जिले के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में गहरी धुंध रही। दिन में बादलों के कारण अंधेरा सा रहा। वहीं, शाम होते ही कई इलाके धुंध की आगोश में चले गए। अलसुबह और रात को घनी धुंध के बीच लोगों को वाहन ड्राइव करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
https://rajasthandeep.com/?p=4430 … निजी स्कूल की मान्यता पर लटकी तलवार, नोटिस जारी कर जवाब मांगा- जिला शिक्षा अधिकारी ने पक्ष रखने के लिए दिया 15 दिन का समय… जानिए विस्तृत समाचार…