
- तूफान के बाद प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे
- पीडि़तों से मुलाकात की तथा समस्याएं सुनी
सिरोही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को चक्रवात बिपरजॉय के बाद उपजे हालातों का जायजा लिया। आबूरोड में पीडि़तों से मुलाकात के बाद हवाई सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी तथा पीडि़तों को जल्द ही मुआवजा देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रूप से किए गए आकलन के तहत सामने आया है कि तूफान से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। भरोसा दिलाया कि विपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।#Sirohi. Chief Minister Ashok Gehlot did an aerial survey after cyclone Biparjoy, said the government is with you in times of crisis
बालक-बालिकाओं से भी रूबरू हुए
मुख्यमंत्री ने इस दौरान एक बालक से हाथ मिलाया तथा उसके साथ फोटो खिंचवाई। वहीं, स्कूली बालिकाओं से रूबरू हुए। उनसे शिक्षा के बारे में जानकारी ली तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को लेकर चर्चा की।
प्रदेश के हजारों घर क्षतिग्रस्त हो गए
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रारंभिक आकलन में प्रदेश के 8700 कच्चे घर व 225 विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। करीब 35 हजार घरों में आंशिक क्षति हुई है। प्रदेश में 8500 बिजली के पोल व लगभग 2000 ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सर्वे कराकर पीडि़तों को नियमानुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सड़कों की मरम्मत और विद्युतापूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
क्षतिग्रस्त सड़कों व भराव क्षेत्रों की जानकारी ली
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भराव क्षेत्र, क्षतिग्रस्त सड़कों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस विपत्ति में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, आपदा मित्रों ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई है।
एहतियात बरतने की अपील की
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भारी वर्षा के कारण जल भराव वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें। बच्चों को तैरने से रोकें। साथ ही भराव वाले क्षेत्रों से पैदल और वाहन से नहीं गुजरें। मुख्यमंत्री ने आपदा पीडि़तों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें आपदा स्थिति में मिल रही आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
नुकसान की जल्द ही भरपाई की जाएगी
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आपदा के कारण हुए नुकसान की भरपाई जल्द ही की जाएगी। व्यवस्थाओं को बहाल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने आपदा के कारण आई विद्युतापूर्ति समस्या पर आश्वस्त किया कि जिले में जल्द ही निर्बाध रूप से विद्युतापूर्ति सुचारू करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिले में चल रहे महंगाई राहत शिविर पर भी जानकारी ली। जिला कलक्टर भंवरलाल ने जिले में बिपरजॉय चक्रवात से हुई क्षति को लेकर जानकारी दी। इस दौरान आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल, जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, संयम लोढ़ा, जिला प्रमुख अर्जुनराम, पुलिस अधीक्षक जयेष्ठा मैत्रेयी, सीईओ टी.शुभमंगला, जनजाति आयोग के सदस्य पन्नालाल मीणा समेत कई लोग मौजूद थे।
https://rajasthandeep.com/?p=4918 … लाखों की आधुनिकता का काटा फीता और चूहे कुतर गए शीतलता- जिला परिषद में लोकार्पण से पहले ही बंद हो गए एसी… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4904 … आबकारी मंत्री के दौरे का भी डर नहीं, बेखौफ पार हो रही शराब की गाड़ियां- गुजरात पुलिस ने खोली सिरोही-जालोर के आबकारी तंत्र की पोल … जानिए विस्तृत समाचार…