
- मौसम में लगातार बदलाव, बादल छाए रहने से सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए
सिरोही. मौसम में आए बदलाव के साथ ही तापमान में भी गिरावट आ गई है। इससे एकदम ही ठंड ने जोर पकड़ लिया। सुबह से ही बादल छाए रहने से सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए। वहीं, मावठ की बौछार ने लोगों को भीगो दिया। दिनभर रूक-रूककर बूंदाबांदी चलती रही।
धुंध के बीच चालकों को वाहन चलाने में भी दिक्कत हुई। सिरोही समेत जिलेभर में गुरुवार को बादल छाए रहे। बारिश होने से दिन के अधिकतम तापमान में काफी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ गई है। इससे ठंड में और भीह ज्यादा बढ़ोतरी का अनुमान है।
मौसम विभाग का अपडेट
मौसम विभाग से मिले अपडेट के अनुसार उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ एवं आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन व बिजली के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
सर्वाधिक बारिश झाड़ोल में
मौसम में आए बदलाव के साथ ही पिछले 24 घंटों में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, सर्वाधिक बारिश झाड़ोल (उदयपुर) में 28 मिमी दर्ज की गई।#sirohi. #Mawth got wet people, the cold chilled air