rajasthansirohiweatherराजस्थानसिरोही

मावठ ने भीगोया, ठंड ने ठिठुराया

  • मौसम में लगातार बदलाव, बादल छाए रहने से सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए
    सिरोही. मौसम में आए बदलाव के साथ ही तापमान में भी गिरावट आ गई है। इससे एकदम ही ठंड ने जोर पकड़ लिया। सुबह से ही बादल छाए रहने से सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए। वहीं, मावठ की बौछार ने लोगों को भीगो दिया। दिनभर रूक-रूककर बूंदाबांदी चलती रही।

https://rajasthandeep.com/?p=1799 बादलों के बीच बढ़ी ठिठुरन, मावठ का अंदेशा- मौसम विभाग का अपडेट: आगामी 24 घंटों में उत्तर पश्चिमी भारत पर प्रभावी रहेगा एक पश्चिमी विक्षोभ… जानिए विस्तृत समाचार…

धुंध के बीच चालकों को वाहन चलाने में भी दिक्कत हुई। सिरोही समेत जिलेभर में गुरुवार को बादल छाए रहे। बारिश होने से दिन के अधिकतम तापमान में काफी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ गई है। इससे ठंड में और भीह ज्यादा बढ़ोतरी का अनुमान है।

https://rajasthandeep.com/?p=1816 हाईवे पर लग्जरी वाहन से मिली करोड़ की नकदी, हवाला कारोबार से जुड़ाव की आशंका- हो सकता है लेन-देन का खास प्वाइंट, पुलिस ने जब्त किए एक करोड़ सात लाख रुपए, अवैध लेन-देन के अंदेशे पर चल रही जांच… जानिए विस्तृत समाचार…

मौसम विभाग का अपडेट
मौसम विभाग से मिले अपडेट के अनुसार उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ एवं आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन व बिजली के साथ कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=1795 बरलूट थानाधिकारी पर डोडा तस्कर को फरार कराने का आरोप, निलम्बित- डोडा-पोस्त पकडऩे के बाद कंट्रोल रूम को बताया तस्कर फरार हो गए, गोपनीय जानकारी में पता चला भगाया गया, भटाणा चौकी का पूरा स्टाफ भी लाइन हाजिर … जानिए विस्तृत समाचार…

सर्वाधिक बारिश झाड़ोल में
मौसम में आए बदलाव के साथ ही पिछले 24 घंटों में उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, सर्वाधिक बारिश झाड़ोल (उदयपुर) में 28 मिमी दर्ज की गई।#sirohi. #Mawth got wet people, the cold chilled air

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button