सिरोहीhealthrajasthansirohiराजस्थान

मुश्किल में मरीज: डॉक्टर्स हड़ताल से डगमगाई चिकित्सा व्यवस्था

  • चिकित्सकों के समर्थन में उतरे दवा विक्रेता, बंद रहे मेडिकल स्टोर्स
  • राइट टू हैल्थ बिल का विरोध

सिरोही. राइट टू हैल्थ बिल (right to health bill) के विरोध में चिकित्सक हड़ताल पर हैं। निजी चिकित्सकों के समर्थन में सरकारी सेवारत चिकित्सक भी कुछ दिनों से कार्य बहिष्कार करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, अब दवा विक्रेता भी चिकित्सकों के समर्थन में आ गए हैं। बुधवार को थोक व खुदरा दवा विक्रेताओं ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख हड़ताल को समर्थन दिया। चिकित्सकों की हड़ताल से मरीजों की जान मुश्किल में हैं। लोग उपचार के लिए भटक रहे हैं।#Patients in distress: Doctors strike shakes medical system

https://rajasthandeep.com/?p=4675… वन्य जीवों का जीवन लील रही वाहनों की तेज रफ्तार- पैंथर की मौत के बाद अब काला हिरण आया चपेट में … जानिए विस्तृत समाचार… 

भटकने को मजबूर हुए मरीज
दवा की दुकानें बंद रहने से लोगों को इमरजेंसी दवाओं के लिए भी भटकना पड़ा। जिन मरीजों के गंभीर बीमारियों की दवाएं चल रही है, वे लगभग दुकानों पर ही निर्भर रहते हैं। इस तरह के मरीज अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ-कुछ दिनों की दवाइयां ले जाते हैं, लेकिन दुकानें बंद रहने से इनको समस्या का सामना करना पड़ा।

https://rajasthandeep.com/?p=4685… रेलवे अंडरब्रिज से गुजर रही महिला पर गिरा टीन शेड का पाइप- ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया बेपरवाही का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

पूरी तरह बंद रहा दवा व्यवसाय
सिरोही शहर में बुधवार को दवा व्यवसाय पूरी तरह बंद रहा। शिवगंज समेत आसपास के गांवों में भी बंद को समर्थन मिला। व्यवसाइयों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तथा चिकित्सकों की हड़ताल को समर्थन दिया। इस सम्बंध में केमिस्ट एसोसिएशन (Chemist Association) के आह्वान पर जिलेभर में अलग-अलग जगह प्रदर्शन भी किए गए।#Chemists came out in support of doctors – medical stores remained closed

https://rajasthandeep.com/?p=4680 … भारत ही नहीं वरन् विश्व के नायक थे स्वामी विवेकानंद-विधायक ने कहा सौभाग्य है कि हमें सनातन संस्कृति से ओतप्रोत भारत भूमि में जन्म मिला … जानिए विस्तृत समाचार… 

… ताकि निर्बाध रहे आपातकालीन सेवाएं
उधर, चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश पर जाने के मद्देनजर सरकारी अस्पताल में समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है, ताकि आपातकालीन सेवाएं निर्बाध रूप से सुचारू रह सके। बुधवार को विधायक संयम लोढ़ा (SANYAM_LODHA) ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आईसीयू व ट्रोमा सेंटर का अवलोकन किया तथा समुचित निर्देश दिए।

https://rajasthandeep.com/?p=4642… तस्करी हो रहा दवा पाउडर, कार से बड़ी खेप बरामद- एमपी से लाते नशीला पाउडर, अजमेर से कोलकाता व सूरत तक होनी थी सप्लाई … जानिए विस्तृत समाचार…

इलाज से वंचित न रहें कोई भी मरीज
विधायक (MLA_SIROHI) ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) को निर्देश दिए कि कोई भी मरीज इलाज से वंचित न रहें। आपातकालीन चिकित्सा के लिए ट्रोमा सेंटर में राउंड द क्लॉक चिकित्सक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। कहा कि चिकित्सकों की हड़ताल से किसी मरीज को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की।

https://rajasthandeep.com/?p=4591 … संवेदनशून्य सिस्टम: मासूम की मौत का मामला दबाने का प्रयास- कोरे कागज पर साइन लेकर गुपचुप करवा दिया अंतिम संस्कार … जानिए विस्तृत समाचार…

अस्पताल में इस तरह कर रखे प्रबंध
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने बताया कि ओपीडी में चिकित्सालय समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 9 चिकित्सक उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। साथ ही डे ड्यूटी दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक दो चिकित्सक ट्रोमा सेंटर में एवं दो चिकित्सक एमसीएच विंग में उपलब्ध रहेंगे। नाइट ड्यूटी रात्रि 9 बजे से सुबह 9 बजे तक भी दो-दो चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह एमएलसी ड्यूटी में एक चिकित्सक डे ड्यूटी में व एक चिकित्सक नाइट ड्यूटी में उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार करेंगे।
https://rajasthandeep.com/?p=4618  … कोरोना जैसे वायरस का अटैक, फेफड़ों तक फैल रहा इंफेक्शन- फ्लू श्रेणी का वायरस पर इसका असर कोरोना की तरह- बच्चों में भी बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में भारी भीड़… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button