- गोड़वाड़ में शुरुआत, जल्द ही तरबतर होंगे आबूगोड़ और मारवाड़
- मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट
जयपुर. तेज गर्मी से बेहाल हो रहे राजस्थान को एक-दो दिन में ही राहत मिलने के आसार है। मानसून की एंट्री मेवाड़ के रास्ते हो रही है। इसके साथ ही गोड़वाड़ के कुछ हिस्सों में बारिश की शुरूआत हो चुकी है। मौसम विभाग (mausam vibhag) के लिहाज से आबूगोड़ व मारवाड़ जल्द ही तरबतर होने के आसार है। मानसून अब लगातार आगे बढ़ रहा है तथा रफ्तार यदि यही रही तो बड़ी हद आज या कल में ही बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलवक्त जो परिस्थितियों है उस लिहाज से 29 जून तक प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है।#jaipur.Monsoon_coming_through_Mewar,_warning_of_heavy_rain
तेज हवा के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, सीकर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, पाली, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर व झुंझुनूं समेत कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है।
कई जिलों में हुई अच्छी बारिश
मानसून की एंट्री के साथ ही झालावाड़ व बांसवाड़ा के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। झालावाड़ शहर, झालरापाटन व बांसवाड़ा के सलोपत में करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, सीकर व कोटा जिलों में भी बारिश के समाचार है। पाली जिले के सादड़ी, नाडोल समेत विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इन इलाकों में अब तापमान गिर चुका है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने चार दिन का बुलेटिन जारी किया है। इसके तहत 28 जून को कोटा संभाग के बारां, झालावाड़, कोटा एवं चित्तौडग़ढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। 29 व 30 जून को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, बारां, कोटा, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा समेत अन्य जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। एक जुलाई को जोधपुर, पाली, जालोर समेत आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना है।