पुलिस थाने की नजदीकी फैक्ट्रियों में हथियारबंद बदमाशों का धावा, माल चुरा ले गए

- नकाबपोश बदमाशों ने दो मार्बल इकाइयों को बनाया निशाना
- आए दिन हो रही चोरी की वारदातें, अब तो पुलिस की नाक के नीचे ही
सिरोही. आबूरोड के रीको औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही वारदातों के बावजूद न तो पुलिस गश्त बढ़ रही है और न ही वारदातें थम रही है। शुक्रवार रात रीको थाने के नजदीक की इकाइयों में ही चोर घुस गए। हथियारबंद बदमाश इन इकाइयों से काफी सामान चुरा ले गए।
जानकारी के अनुसार कुल्हाड़ी से लैस करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश थाने के नजदीक की दो इकाइयों में घुसे तथा केबल आदि काट कर ले गए। साथ ही कॉपर केबल, पानी का पंप व मोटर समेत भारी मात्रा में सामान चुरा ले गए। उद्यमियों ने इस सम्बंध में रीको थाने में रिपोर्ट दी है।

वारदात अंजाम देकर फरार हो गए
उद्यमियों ने बताया कि रेलवे लाइन की ओर से बदमाश घुसे तथा सामान चुरा ले गए। बदमाश अजय मार्बल एंड ग्रेनाइट व एसके मार्बल इकाई में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
विरोध करने पर कार्मिक को धमकाया
एक इकाई में कार्यरत कर्मचारी ने बदमाशों को देखा तो विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने उसे कुल्हाड़ी दिखाते हुए धमकाया। कार्मिक ने बताया कि पांच नकाबपोश कुल्हाड़ी लेकर आए तथा केबल काटने लगे। विरोध करने पर कुल्हाड़ी दिखाते हुए चुप रहने का इशारा किया। इसके बाद सामान लेकर फैक्ट्री के पीछे से भाग गए।#sirohi. Armed miscreants raid the factories near Police Station, stole the goods