
- आदेश तो दिए पर जांच कब तक पूरी होगी कहना मुश्किल
- रामझरोखा मंदिर की कथित भूमि पर बने पट्टों का मामला
सिरोही. रामझरोखा मंदिर की कथित भूमि पर बने पट्टों का मामला अभी तक सुलझता नहीं दिख रहा। कांग्रेस ने जहां इन पट्टों को निरस्त किए जाने की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया, वहीं भाजपा ने अपना पक्ष रखते हुए पट्टा प्रकरण में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए है। वैसे जांच कब तक पूरी होगी और मंदिर की भूमि निजी हाथों में जाने से बचेगी या नहीं, यह अभी कहना मुश्किल है। चाहे जो हो, लेकिन फिलवक्त मामला पूरी तरह ठंडे बस्ते में है और राजनीतिक गर्मागर्मी के बीच मंदिर की भूमि खुर्द-बुर्द होती दिख रही है।
कांग्रेस ने आरोप लगाए तो बचाव में पक्ष रखा
इस मामले में कांग्रेस आगे रही। प्रकरण को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया तो भाजपा सावचेत हुई। लेकिन, इसके बाद भी केवल अपने बचाव में ही पक्ष रखा। गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए जब राज्यमंत्री व सांसद पर आरोप लगाए। तब भाजपा की ओर से महामंत्री व प्रवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा। उनका कहना रहा कि राज्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
पूर्व विधायक फिर हुए हमलावर
उधर, कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा ने एक बार फिर इस मामले को लेकर हमलावर है। इस बार उन्होंने प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया है। भाजपा पर बेईमानी व लूट के आरोप लगाए हैं। साथ ही प्रशासन पर भी राजनीतिक दबाव में लूट को शह देने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मुद्दे पर एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पट्टे निरस्त नहीं किए तो आंदोलन करेंगे
धांता गांव में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस के कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा तथा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की बेईमानी व लूट को जन-जन पहुंचाया जाएगा। चेताया कि सिरोही के राम झरोखा मंदिर की भूमि पर जारी किए आठ पट्टे निरस्त करने व निजी विद्यालय के नाम पर 99 साल की लीज के मसले पर सरकार ने तत्परता से कार्यवाही नहीं की तो जल्द ही राम झरोखा भूमि बचाओ जन जागरण यात्रा की शुरुआत की जाएगी।



