- कांग्रेस समर्थित पदाधिकारियों के कब्जे वाले खेल संघों में बड़ा बदलाव
सिरोही. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस समर्थित पदाधिकारियों के कब्जे वाले खेल संघों में भी बड़ा बदलाव देखा रहा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन भी इनमें से एक है। अध्यक्ष पद पर स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री ओटाराम देवासी (otaram dewasi) के पुत्र विक्रम देवासी को निर्वाचित किया गया है। माना जा रहा है कि राज्यमंत्री के पुत्र को खेल संघ के रास्ते में राजनीति में एंट्री दी गई है। जिला क्रिकेट संघ में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के बाद परिवादवाद की राजनीति भी गरमाई हुई है।
अब कुछ नया दिखने की उम्मीद
चाहे जो हो, लेकिन इतना तय है कि जिला क्रिकेट संघ में अर्से से कांग्रेस समर्थित पदाधिकारी जमे हुए थे। अब भाजपा समर्थित पदाधिकारी इस खेल संघ से जुड गए हैं। आरोप है कि पूर्ववर्ती संघ पदाधिकारी टीम चयन में भी भेदभाव अपना रहे थे और इस बदलाव के बाद अब कुछ नया दिखने की उम्मीद है।
जिला संघ की कार्यकारिणी में इनका हुआ निर्वाचन
जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में विक्रमकुमार को प्रेसिडेंट, संजीवसिंह सांखला को डेप्यूटी प्रेसिडेंट, गोपाल माली व भरत प्रजापत को वाइस प्रेसिडेंट, राजेशकुमार माथुर को सेक्रेटरी, हरिओम दत्ता व मुकेश माथुर को ज्वाइंट सेके्रटरी, राजेंद्रकुमार सोलंकी को कोषाध्यक्ष एवं सुखदेव आर्य, कमल सगरवंशी, नारायण रांगी व अनिल शर्मा को एक्जीक्यूटिव मेम्बर निर्वाचित किया गया है।
https://tinyurl.com/3radktbw … आखिर क्यों चुप है आबकारी अधिकारी- शराब तस्करी को शह दे रही चुप्पी- अवैध रूप से पार हो रही सरकारी शराब … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/4m9s62fm … हत्या, हादसा या सुसाइड: राजकीय मेडिकल कॉलेज में छात्र की मौत- देर रात तक कमरे में अध्ययनरत था छात्र, सुबह शव मिला… जानिए विस्तृत समाचार…