- निरीक्षण के दौरान खुली सार्वजनिक निर्माण विभाग की पोल
- विधायक ने कहा उच्चधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे मामला
सिरोही. सड़क की परत भी संतरे के छिलके की तरह उखड़ सकती है। यह कारस्तानी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन पिण्डवाड़ा शहर में हुई है। विधायक समाराम गरासिया इस नवनिर्मित सड़क का अवलोकन कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया। साथ ही परत को हाथ लगाया तो सड़क छिलके की तरह उखड़ गई। विधायक ने इस तरह के निर्माण को लेकर खासी नाराजगी जताई तथा इस मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस सड़क का निर्माण रात को ही हुआ है। सुबह निरीक्षण के दौरान पोल खुल कर सामने आ गई।#PWD_SIROHI
विधायक को रूकवा कर स्थिति बताई
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से शहर में सुखाडिय़ा सर्किल से लेकर मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण किया है। कार्य गत रात्रि को ही किया गया था। सुबह विधायक समाराम गरासिया इस मार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें रूकवाया तथा सड़क की स्थिति बताई।#MLA_SAMARAMGARASIYA
एईएन बोले: मरम्मत करवा देंगे
कार्यकर्ताओं की मांग पर विधायक ने भी देखा तो सड़क की परतें उखडऩे लगी। विधायक ने पीडब्ल्यूडी (PWD_ABUROAD) के एईएन को इसकी जानकारी दी तो जवाब मिला कि सड़क पानी से टूटी होगी, वापस मरम्मत करवा देंगे। उधर, कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि शहर में ही इस तरह का कार्य हो रहा है तो ग्रामीण क्षेत्र का तो भगवान ही मालिक है।
दोषियों पर कार्रवाई करवाएंगे
विधायक ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की इन अनियमितताओं को लेकर उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी। अनियमिता व घटिया निर्माण का मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। साथ ही पूरजोर तरीके से मांग करते हुए राज्यस्तरीय टीम से इसकी जांच करवाई जाएगी, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।#sirohi/pindwara-the road built at night-uprooted like an orange peel in the morning
अवगत कराने के बावजूद ध्यान नहीं दिया
इस सम्बंध में विधायक समाराम गरासिया बताते हैं कि पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्मित सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए सम्बंधित अधिकारी को वापस सड़क बनाने के लिए निर्देश दिए थे, लेकिन विभाग की ओर से पालना नहीं की गई। अब यह मामला राज्य सरकार के ध्यान में लाया जाएगा।
https://rajasthandeep.com/?p=4257 … जिले की देखभाल का जिम्मा और खुद की कॉलोनी ही जानलेवा– मोड के आसपास कई अधिकारियों के आवास, डाक बंगले के पास बुरी तरह बदहाल है कुछ फीट की सड़क … जानिए विस्तृत समाचार…