रिश्वत लेते पकड़ा गया गहलोत टीम का हिस्सा रहा कांग्रेस नेता
- लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत के पक्ष में वापस लिया था नामांकन
- पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच पर किया था स्वागत और प्रचार में घूमा
जालोर. लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टीम का हिस्सा रहे कथित पत्रकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जालोर में कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए की राशि लेते उसे दबोच लिया। हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव के दौरान इसने नामांकन भी दाखिल किया था, लेकिन बाद में वैभव गहलोत के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुपटटा पहनाकर इसका स्वागत किया था। इसके बाद यह वैभव गहलोत के पक्ष में चुनाव प्रचार करता नजर आया था।#Jalore. An alleged journalist who was part of former Chief Minister Ashok Gehlot’s team in the Lok Sabha elections was arrested red handed while taking bribe
पहले भी उतर चुका है चुनाव मैदान में
उल्लेखनीय है कि इस कथित पत्रकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान एनसीपी से नामांकन दाखिल किया था। इसके बाद नामांकन वापस लेकर कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के पक्ष में चला गया। वर्ष-2009 में जालोर सीट पूर्व में आरक्षित से अनारक्षित कैटेगरी में आई तब भी यह चुनाव मैदान में उतरा था।
सरकारी कार्य में दलाली से कमाई करवाने की रिश्वत मांगी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ.रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को परिवादी ने एक शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि सरकारी कार्य में दलाली कर कमाई करवाने एवं अखबार में खबरें नहीं छापने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। इस मामले में एसीबी टीम ने सत्यापन कर ट्रेप कार्रवाई की।
जालोर इकाई ने ट्रेप कार्रवाई की
अधिकारी बताते हैं कि एसीबी के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल के सुपरविजन में जालोर इकाई ने कार्रवाई को अंजाम दिया। परिवादी से मिली शिकायत के आधार पर सत्यापन किया गया था। इसके बाद जालोर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई की गई। मामले में आरोपी जालोर निवासी मुकेशकुमार सुंदेशा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अन्य लोगों की भूमिका को लेकर चल रही जांच
बताया जा रहा है कि एसीबी की गिरफ्त में आया यह कथित पत्रकार डिजिटल प्लेटफार्म पर खबरें चलाता है तथा अधिकारियों को धमकाकर रुपए वसूली करता है। इस सम्बंध में एसीबी अधिकारी बताते हैं कि इस तरह के मामले में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका को लेकर जांच चल रही है। आरोपी के अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
https://shorturl.at/wiG5f … विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कहा-हमें कमजोर न समझें, इतिहास व भूगोल बदलने का साहस रखते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/4U0zh … एसीबी ने रिश्वत ले रहे दो ग्राम विकास अधिकारी रंगे हाथ दबोचे- प्रमाण पत्र बनाने एवं मजदूरों की श्रम राशि की एवज में मांगी जा रही रिश्वत … जानिए विस्तृत समाचार…