रोक के बावजूद बिक रहा प्रतिबंधित मांझा, दो दुकानों पर कार्रवाई
- दुकानों के बाहर सजाया और आसानी से मिल भी रहा, सिरोही पुलिस ने पकड़े दो मामले
सिरोही. धातु मिश्रित व चाइनीज मांझा रोक के बावजूद बिक रहा है। दुकानों पर आसानी से मिल रहा है। ऐसे में इस पर लगाया गया प्रतिबंध भी बेअसर साबित हो रहा है। पुलिस ने दो जगह कार्रवाई कर प्रतिबंधित मांझा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि धातु मिश्रित व चाइनीज मांझे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सिरोही शहर में कोतवाली थाना पुलिस ने इस तरह की दो कार्रवाई की। कोतवाल राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में उप निरीक्षक राणाराम व एएसआई शैतानसिंह ने शहर में धातु मिश्रित मांझे (सिंथेटिक/प्लास्टिक मांझे) व चाइनीज मांझा बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की। दो जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
इन पर दर्ज किया प्रकरण
पुलिस ने पैलेस रोड पर जामा मस्जिद के समीप राजेश कुमार पुत्र लदाराम सिंधी व कुम्हारवाड़ा निवासी मनोजकुमार पुत्र रतनलाल खत्री की ओर से दुकानों के आगे धातु मिश्रित व चाइनीज मांझे को विक्रय के लिए रखे जाने पर कार्रवाई की। साथ ही कोविड-19 के नियमों का भी उल्लंघन पाया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से प्रतिबंधित मांझे के बंडल बरामद किए तथा अलग-अलग दो प्रकरण पंजीबद्ध किए।#sirohi. Manjha being sold despite the ban, action on two shops