किसान से करवाया काम, पैसे मांगे तो रिश्वत ली

- खेत में धोरा पाली व टांका बनवाने के लिए रिश्वत
- एसीबी ने पकड़े पंचायत समिति के दो अधिकारी
जैसलमेर. किसान ने अपने खेत में काम करवाया, लेकिन बिल पास करने की एवज में रिश्वत देनी पड़ी। शिकायत एसीबी तक पहुंची तो पंचायत समिति के दो अधिकारी रंगे हाथ दबोच लिए गए।
एसीबी के डीएसपी अन्नराज सिंह के नेतृत्व में टीम ने पंचायत समिति कार्यालय में ही ट्रेप कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीए) सीताराम यादव व कनिष्ठ सहायक अरशद खान को बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इन दोनों ने किसान से बिल पास करने की एवज में 25 हजार रुपए कर रिश्वत मांगी थी।
मौका देखा और भुगतान के लिए रिश्वत मांगी
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि कानासर निवासी भगवानसिंह ने 16 मार्च को इन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि वर्ष-2018 में उसके खेत में धोरा, टांका व पशुबाड़ा बनाने के एवज में 3 लाख 50 हजार रुपए ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी में स्वीकृत हुए थे। उसने अपने खेत में धोरा व टांके का निर्माण करवा दिया था। इस काम की मजदूरी के लिए उसे 2019 में 22 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है। उसने काम पूरा करवाने के बाद बाकी का पैसा करीब 3 लाख 28 हजार रुपए के भुगतान के लिए ग्राम पंचायत में संपर्क किया। करीब माहभर पहले पंचायत समिति भणियाणा में जेटीए सीताराम व जूनियर असिस्टेंट अरशद खान उसके खेत पर आए। मौका देखकर चले गए। इसके बाद बाकी भुगतान के लिए अरशद खान से मिला तो उसने खुद के लिए व जेटीए के लिए रिश्वत मांगी।
पांच हजार पहले लिए, बीस लेते पकड़े गए
अधिकारी बताते हैं कि परिवाद का सत्यापन करवाया गया। 16 मार्च को जेटीए सीताराम ने 15 हजार रुपए की मांग कर 5 हजार पहले ही ले लिए। सीताराम ने बाकी के 10 हजार रुपए बाद में देने व अरशद से मिलने को कहा। किसान जब जूनियर असिस्टेंट अरशद से मिला तो उसने भी 10 हजार रुपए मांगे। होली के बाद जब किसान ने इनसे संपर्क किया तो 29 मार्च को रिश्वत देना तय किया गया। इस पर एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी अरशद खान को 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अरशद ने बताया कि इसमे 10 हजार सीताराम जेटीए के भी है तब उसे भी ऑफिस में से गिरफ्तार किया गया। ट्रेप कार्रवाई में कैलाशचंद विश्नोई, जेठाराम, संग्रामसिंह, दुर्गसिंह, नरेन्द्रसिंह, शिवप्रताप, किसनाराम, भंदरलाल, शेराराम तथा मुकेश शर्मा साथ रहे।#Jaisalmer ACB caught two officials of Panchayat Samiti, demand bribed to made tanka in the field