crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

लग्जरी कार में भरी महंगे ब्रांड की शराब, गुजरात ले जाते दो गिरफ्तार

  • आबूरोड में गुजरात सीमा पर धरे गए तस्कर, सीटों के नीचे बॉक्स में छिपाई थी शराब
    सिरोही. पुलिस ने आबूरोड क्षेत्र में गुजरात सीमा के पास कार्रवाई करते हुए शराब भरी कार जब्त कर ली। इसमें सीटों के नीचे बने बॉक्स में महंगे ब्रांड की शराब भरी हुई थी। पुलिस ने कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=1915 कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा जयपुर, दूसरे नम्बर पर अजमेर – प्रदेश में वापस पांव पसार रहा कोरोना, चौबीस घंटों में सामने आए 26 नए केस, लगातार बढ़ रहे संक्रमित… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार शराब तस्करी की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। आबूरोड के रीको थाना पुलिस ने आबूरोड-पालनपुर नेशनल हाईवे पुलिस चौकी मावल के सामने हैड कांस्टेबल देवाराम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान कार जीजे 10 सीजे 9250 आई। तलाशी लेने पर पीछे की सीटों के नीचे बने बॉक्स में छुपाकर ले जाई जा रही महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 60 बोतलें मिली। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में राजकोट (गुजरात) जिले के भगवती पडा निवासी योगेश पुत्र बाबूभाई अहीर व विराटनगर (हुडको) निवासी हिमांशु पुत्र महेशभाई पटेल शामिल है।#Sirohi. Liquor of expensive brand loaded in luxury car, two arrested for taking them to Gujarat

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button