crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही
लग्जरी कार में भरी महंगे ब्रांड की शराब, गुजरात ले जाते दो गिरफ्तार
- आबूरोड में गुजरात सीमा पर धरे गए तस्कर, सीटों के नीचे बॉक्स में छिपाई थी शराब
सिरोही. पुलिस ने आबूरोड क्षेत्र में गुजरात सीमा के पास कार्रवाई करते हुए शराब भरी कार जब्त कर ली। इसमें सीटों के नीचे बने बॉक्स में महंगे ब्रांड की शराब भरी हुई थी। पुलिस ने कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शराब तस्करी की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। आबूरोड के रीको थाना पुलिस ने आबूरोड-पालनपुर नेशनल हाईवे पुलिस चौकी मावल के सामने हैड कांस्टेबल देवाराम ने नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान कार जीजे 10 सीजे 9250 आई। तलाशी लेने पर पीछे की सीटों के नीचे बने बॉक्स में छुपाकर ले जाई जा रही महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 60 बोतलें मिली। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में राजकोट (गुजरात) जिले के भगवती पडा निवासी योगेश पुत्र बाबूभाई अहीर व विराटनगर (हुडको) निवासी हिमांशु पुत्र महेशभाई पटेल शामिल है।#Sirohi. Liquor of expensive brand loaded in luxury car, two arrested for taking them to Gujarat