crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

वाहनों की जांच कर रहे डीटीओ इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला

  • चेक पोस्ट पर कार में आए युवकों ने कुल्हाड़ी से किए वार
  • पुलिस में चार जनों पर नामजद मामला दर्ज

आबूरोड (सिरोही). गुजरात बॉर्डर स्थित मावल चेक पोस्ट पर जांच कर रहे डीटीओ इंस्पेक्टर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से हुए हमले में इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2750 सीएम के सलाहकार बोले: अशोक गहलोत को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है- प्रतिपक्ष उप नेता ने इस्तीफा देने की सलाह दी तो प्रत्युत्तर मिला ऑर्डर हो तो इस्तीफा दूं… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

रीको थानाधिकारी सुराराम के अनुसार परिवहन उप निरीक्षक पारस गहलोत ने रिपोर्ट देकर बताया कि वे मार्च एंडिंग के दौरान वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान वाहनों की कतार लगी थी एवं लोगों की भीड़ ज्यादा थी। इसी बीच वासड़ा निवासी हरिसिंह व महेंद्रसिंह कार से वहां पहुंचे तथा गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। वासड़ा निवासी हरिसिंह पुत्र वचनसिंह, महेंद्रसिंह पुत्र भगवानसिंह, गुदड़ सिंह पुत्र संतुसिंह व बहादुरसिंह उर्फ वगतूसिंह पुत्र भवानीसिंह समेत दो-तीन अन्य व्यक्तियों ने मारपीट की। कुल्हाड़ी से हमला कर चोटें पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। साथ ही एक आरोपी बहादुरसिंह उर्फ वगतूसिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वहीं, घायल उप निरीक्षक को तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2775 रोडवेज बस में उदयपुर से आ रहा नशा, यात्री के पास मिली स्मैक- पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सिरोही के युवक को पकड़ा, उदयपुर से अपने एक मित्र से लेकर आ रहा था सिरोही … जानिए विस्तृत समाचार…

लोग एकत्र होने पर आरोपी भाग गए
जानकारी के अनुसार जानलेवा हमले में परिवहन उप निरीक्षक पारस गहलोत के सिर, गर्दन व पीठ पर गंभीर चोटें पहुंची है। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मदद आए, लेकिन आरोपी फरार हो गए। लहूलुहान अवस्था में परिवहन उप निरीक्षक को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिस उप अधीक्षक योगेशकुमार ने भी मौका मुआयना किया।

https://rajasthandeep.com/?p=2769 स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार – व्हाट्सएप पर करता मैसेज व चैट करने का देता था दबाव, न्यायालय में पेश करने पर शिक्षक को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में… जानिए विस्तृत समाचार…

सख्त कार्रवाई की जाएगी
आबूरोड जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रवीणा चारण भी आबूरोड पहुंचीं। अधिकारी बताते हैं कि वाहनों की जांच के दौरान परिवहन निरीक्षक पर हमला करना गंभीर मामला है। इस मामले को लेकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है।#sirohi/aaburoad. Deadly attack on DTO inspector checking vehicles

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button