सिरोहीcrime newspoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

पहले का बदहाल पार्क अब प्रतिमा के साथ बनेगा प्रेरणास्रोत

  • सिरोही में दिखेंगे युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद
  • पार्क का किया जीर्णोद्धार, अब करेंगे प्रतिमा अनावरण

सिरोही. शहर के युवा जल्द ही एक खुशनुमा पल से रूबरू होंगे। इसके लिए नगर परिषद कई दिनों से तैयारी में जुटी हुई है। वृहद स्तर पर चल रही इन तैयारियों के बीच जल्द ही युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद सिरोही में नजर आएंगे। जी हां, नगर परिषद ने इसके लिए शहर में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित पार्क को विकसित किया है। इसमें स्वामी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। माना जा रहा है कि इतने समय तक बदहाल पड़ा पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का यह पार्क अब स्वामी की प्रतिमा के साथ लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकेगा।#Swami Vivekananda the inspiration of youth will be seen in @Sirohi

https://rajasthandeep.com/?p=4666… सात माह में थाना क्षेत्र बदल गया पर दर्ज नहीं की चोरी की रिपोर्ट- सरकारी अस्पताल में वारदात पर भी गंभीर नहीं पुलिस, केवल सिपाही को भेज करवाया मौका-मुआयना और कुछ नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

कर सकेंगे प्रतिमा को माल्यार्पण
युवओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद प्रतिमा की सिरोही को अर्से से जरूरत थी। समारोह के दौरान युवा तस्वीर पर माल्यार्पण करते थे, लेकिन अब प्रतिमा को माला पहनाई जा सकेगी। सबसे खास तो यह कि प्रतिमा स्थल विद्यालयों व कॉलेज के नजदीक ही है।

https://rajasthandeep.com/?p=4660 … लॉरेंस गैंग के गुर्गे पर दबिश, डायरियों में मिला करोड़ों का हिसाब- घर से मिले मादक पदार्थ व लाखों के जेवरात- दो जगह कार्रवाई में पिता व भाई समेत कुल आठ गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

इस तरह सुधारी बदहाल पार्क की स्थित
बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का यह पार्क लम्बे समय से बदहाल पड़ा था। आसपास जिला अधिकारियों के कई आवास भी है, लेकिन पार्क के सुधार पर किसी का ध्यान नहीं गया। हाल ही में जब स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा लगाए जाने की बात सामने आई तो कॉलेज के नजदीक होने से इस पार्क के जीर्णोद्धार पर प्रस्ताव लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4657… किशोरी का अपहरण, जेवरात लूट कर फेंक गए- अपहरण के लिए आधी रात को घर में घुसे आरोपी, परिजनों से मारपीट… जानिए विस्तृत समाचार…

समारोह के साथ 28 मार्च को प्रतिमा अनावरण
पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित पार्क में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण 28 मार्च को विधायक संयम लोढ़ा के मुख्य अतिथि में किया जाएगा। नगर परिषद आयुक्त के अनुसार राजस्थान संस्कृति महोत्सव के तहत 28 मार्च को सुबह 9.45 बजे रामझरोखा मैदान से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो 10.30 बजे पीडब्लूडी कॉलोनी के विवेकानंद गार्डन पहुंचेगी। इसके बाद यहां प्रतिमा अनावरण किया जाएगा।
https://rajasthandeep.com/?p=4645 …  जिला मुख्यालय पर हथियारों के दम पर सेल्समैन को बांध ठेके से शराब ले गए-  ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं कोठरियों में-भारी पड़ रहा अंधेरे में देर रात तक शराब बेचने का लालच… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button