rajasthanweatherजयपुरमाउंट आबूराजस्थान

वेदर अलर्ट: गिरा रात का पारा और ठंड रिटर्न

  • प्रदेश में नया वेस्टर्न सिस्टम एक्टिव, मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी

जयपुर. प्रदेश में गुरुवार से वेदर का नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके चलते उत्तरी-पूर्वी जिलों में बादल छाए रहने एवं बारिश का अनुमान लगाया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश में पारा गिर रहा है। इससे ठंड भी रिटर्न होते दिख रही है।

मौसम में आए बदलाव के साथ ही कुछ जगह बारिश की भी संभावना जताई गई है। कई शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि दो-तीन दिन में सर्दी वापस जोर पकड़ सकती है।

https://rajasthandeep.com/?p=2515 कम उम्र में महंगे शौक पूरे करने के लिए तोडऩे लगे तालें- स्कूली लड़कों की गैंग, मैंटेन करते हैं महंगे मोबाइल व बाइक… जानिए विस्तृत समाचार…

कुछ जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 3 फरवरी से बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं, बारिश हो सकती है। 4 फरवरी को भरतपुर व अलवर क्षेत्र में बादल छाए रहने का अनुमान है। गंगानगर व हनुमानगढ़ क्षेत्र में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है। इन जिलों में बादल छाने के साथ दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है।

https://rajasthandeep.com/?p=2519 भाजपा ने लगाए आरोप- सीबीआई जांच से घबरा रही सरकार, ताकि बचे रहे गुनाहगार- रीट परीक्षा में धांधली की जांच मांग, छात्र कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन VIDEO … जानिए विस्तृत समाचार…

रात को लुढ़का पारा
मौसम विभाग के अनुसार करौली, चूरू व सीकर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिर गया। वहीं, जयपुर में मंगलवार रात तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कते हुए 10.3 पर दर्ज किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2497 ड्राई डे पर खुलेआम बिक रही शराब, नाबालिग भी कतार में- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में न कोई कानून और न कायदा, आबकारी अधिनियमों की खुली अवहेलना कर रहे ठेकेदार… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर होने लगा ठंड का अहसास
वहीं, नागौर, सवाई माधोपुर, फतेहपुर में तापमान दस डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व जयपुर समेत उत्तर-पूर्वी जिलों में देर रात से हल्की सर्द हवा चल रही है। लिहाजा लोग एक बार फिर तेज ठंड का अहसास कर रहे हैं।#jaipurWeather Alert: cold return, new western system active in the state, Meteorological Department gave rain warning

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button