- सिरोही मुख्यालय पर ही हुए दो बड़े कार्यक्रम पर आबू में उपेक्षा
- केवल तस्वीरों व फोटो सेशन तक सीमित रहा सुशासन दिवस
सिरोही. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती प्रदेशभर में बड़े ही वैभव से मनाई गई। यहां तक कि सिरोही जिला मुख्यालय पर ही दो बड़े कार्यक्रम हुए, लेकिन पर्वतीय पर्यटन स्थल आबू का अटल चौक उपेक्षित ही रहा। आबू का भाजपा संगठन हो या प्रशासनिक अधिकारी, किसी ने भी अटल चौक की सुध नहीं ली। कोई कार्यक्रम तो दूर यहां सफाई और माल्यार्पण तक नहीं किया गया। वैसे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सुशासन दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए और सुशासन की शपथ भी ली, लेकिन ये कार्यक्रम केवल तस्वीरों व फोटो सेशन तक ही सिमटे रहे।
बस यहीं है आबू का अटल चौक
माउंट आबू का अटल चौक, जहां केवल छोटा सा चबूतरा बना हुआ है। इस पर एक पोल लगा है। इसी पोल पर पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर है, जिस पर अटल चौक लिखा हुआ है। बस यहीं है अटल चौक। आसपास गंदगी और वाहनों की पार्किंग। बिखरा हुआ कचरा व गंदगी का आलम।
किसी ने वीडियो भी वायरल किया
अटल जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया, लेकिन यह चौक अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता नजर आया। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में किसी ने इस चौक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में अटल चौक की स्थिति आसानी से देखी जा सकती है।
सीएम ने दिलाई शपथ और प्रदर्शनी भी लगाई
सिरोही जिला मुख्यालय पर गुरुवार को कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलवाई। जिले के अधिकारी डीओआईटी सभागार में वीसी के माध्यम से जुड़े रहे। सभागार में ही संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, एसपी प्यारेलाल शिवरान आदि की उपस्थिति में तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। संभागीय आयुक्त ने सुशासन की शपथ दिलवाई। वहीं, अरविंद पैवेलियन में जिला भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। अटल स्मृति प्रदर्शनी में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, सिरोही व जालोर के जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।



