व्यापारी से छीन लिए 10 लाख, आपाधापी में छूटी एयरगन व हेलमेट
- दुकान से घर लौट रहे व्यापारी पर हमला, आंखों में मिर्च डाली
- छीना झपटी में जूते, कंबल व सामान छोड़कर भागे बदमाश
जालोर. भीनमाल क्षेत्र में गुरुवार रात घर लौट रहे व्यापारी से बदमाशों ने दस लाख रुपए छीन लिए। व्यापारी को डराने के लिए एयरगन दिखाई, लेकिन नौबत हाथापाई तक पहुंच गई तो बदमाश मिर्ची पाउडर आंखों में डाल रुपए ले गए। छीना झपटी के दौरान बदमाश अपनी एयरगन, जूते, कंबल व हेलमेट वहीं छोड़ गए। व्यापारी अपनी दुकान बढ़ाकर दिनभर का कलेक्शन लेकर घर जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने हमला कर दिया।#jalore/bhinmal.10 lakhs snatched from the businessman- airgun and helmet left in a disaster
बाइक पर आए थे तीन बदमाश
जानकारी के अनुसार भीनमाल में विनायकनगर निवासी हरिशकुमार माली अपनी हाईस्कूल के पास की दुकान से बाइक पर घर लौट रहा था। दिनभर के कलेक्शन के करीब दस लाख रुपए उसके पास थे। रास्ते में माघ कॉलोनी के आसपास बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसे रिवॉल्वरनुमा एयरगन दिखाकर डराने का प्रयास किया। व्यापारी बचाव के लिए डरे बगैर उन लोगों से भीड़ गया, जिस पर बदमाशों ने उसकी आंखो में मिर्ची डाल दी। इस दौरान छीना झपटी कर रुपए भी थैला छीन ले गए।
छीना झपटी में छूट गया बदमाशों का सामान
बताया जा रहा है कि व्यापारी इन बदमाशों से डरा नहीं तथा बचाव के लिए पूरा जोर दिया। बदमाश उसके पास से रुपए छीन ले जाने के प्रयास में थे। ऐसे में कुछ देर छीना झपटी चलती रही। इस दौरान पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी। कुछ देर के लिए व्यापारी असहज हुआ तो बदमाश रुपए छीन कर फरार हो गए। छीना झपटी के चक्कर में बदमाशों की एयरगन व कुछ सामान वहीं छूट गया।
बदमाशों की तलाश में दबिश दी
उधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा, थानाधिकारी लक्षमणसिंह चंपावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। व्यापारी के बताए गए हुलिए व बाइक के आधार पर जिलेभर में विभिन्न जगह नाकाबंदी करवाई गई। बदमाशों की तलाश में संभावित जगहों पर दबिश दी गई। शुक्रवार सुबह एएसपी अनुकृति उज्जैनिया ने भी घटना स्थल का जायजा लिया तथा पुलिस टीम को निर्देश दिए।
https://rajasthandeep.com/?p=4322… आबकारी निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, मारपीट कर 20 हजार ले गए- ठेके में घुसकर मारपीट कर गल्ले से जबरन निकाले रुपए- आबकारी निरीक्षक व दो कांस्टेबल पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार…