व्यापारी से दिन-दहाड़े 81 लाख की लूट, फैली सनसनी

- स्कूटर के आगे कार लगाकर नकदी लूट ली, मारपीट कर फायर दागा
जोधपुर. फलौदी में दिन-दहाड़े व्यापारी से लाखों रुपए नकदी लूट का मामला सामने आया है। व्यापारी स्कूटर पर नकदी ले जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने कार को आगे लगाया तथा नकदी लूट ले गए। व्यापारी ने नकदी बचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने मारपीट की। बचाव के प्रयास में व्यापारी ने कार को पत्थर भी मारा तथा पीछा किया। इस पर बदमाशों की ओर से फायर दाग दिया गया, जिससे व्यापारी को चोटें आने का समाचार है।#Jodhpur. Case of looting lakhs of rupees in broad daylight from trader in Phalodi
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को राईका बाग निवासी कपास व्यापारी रमेशकुमार गुलेच्छा उर्फ सेठूजी अपने घर जा रहे थे। नई सड़क स्थित बैंक से निकाले 50 लाख रुपए व अन्य एक फर्म से लिए 31 लाख रुपए उनके स्कूटर पर बैग में रखे हुए थे। राईका बाग में एसएमबी स्कूल के पास एक कार उनके स्कूटर के आगे रूकी तथा उसमें से उतरे बदमाश ने रुपए से भरा बैग छीन लिया। व्यापारी बचाव के प्रयास में कार तक गया, लेकिन बदमाश उससे मारपीट कर नकदी लूट ले गए।
कार को पत्थर मारा तो फायर दाग दिया
बदमाश कार को भगा ले जाने लगे तो व्यापारी ने वापस बचाव का प्रयास किया। उसने पत्थर लेकर कार को मारा, लेकिन बदमाश फुर्र हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कार में से फायर भी दागा, जिससे व्यापारी के पेट पर हल्की चोट आई है। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सामने आया वारदात का लाइव फुटेज
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, घटना को लेकर आसपास पूछताछ भी की गई। इस वारदात को लेकर सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें व्यापारी से हुई लूट और बचाव का पूरा प्रकरण दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा।
https://rajasthandeep.com/?p=4021 … खरी-खरी: सीएम सलाहकार भी रूकवाना चाहते हैं तो अधिकारी क्यों ढीले पड़ रहे- क्या अक्षम साबित हो रहे अधिकारियों पर होगा एक्शन या बेपरवाही बरत रहे जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार…