राजस्थानcrime newsrajasthanजोधपुर

व्यापारी से दिन-दहाड़े 81 लाख की लूट, फैली सनसनी

  • स्कूटर के आगे कार लगाकर नकदी लूट ली, मारपीट कर फायर दागा
    जोधपुर. फलौदी में दिन-दहाड़े व्यापारी से लाखों रुपए नकदी लूट का मामला सामने आया है। व्यापारी स्कूटर पर नकदी ले जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने कार को आगे लगाया तथा नकदी लूट ले गए। व्यापारी ने नकदी बचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने मारपीट की। बचाव के प्रयास में व्यापारी ने कार को पत्थर भी मारा तथा पीछा किया। इस पर बदमाशों की ओर से फायर दाग दिया गया, जिससे व्यापारी को चोटें आने का समाचार है।#Jodhpur. Case of looting lakhs of rupees in broad daylight from trader in Phalodi

https://rajasthandeep.com/?p=4130… फोरलेन पर हादसे में एयरफोर्स अधिकारी समेत चार की मौत- लगातार हादसों के बावजूद न तो किसी की जिम्मेदारी तय होती है और न हादसों पर लगाम लग रही, यह टोल कंपनी की बेपरवाही नहीं तो क्या है… जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को राईका बाग निवासी कपास व्यापारी रमेशकुमार गुलेच्छा उर्फ सेठूजी अपने घर जा रहे थे। नई सड़क स्थित बैंक से निकाले 50 लाख रुपए व अन्य एक फर्म से लिए 31 लाख रुपए उनके स्कूटर पर बैग में रखे हुए थे। राईका बाग में एसएमबी स्कूल के पास एक कार उनके स्कूटर के आगे रूकी तथा उसमें से उतरे बदमाश ने रुपए से भरा बैग छीन लिया। व्यापारी बचाव के प्रयास में कार तक गया, लेकिन बदमाश उससे मारपीट कर नकदी लूट ले गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4124 … डिकॉय ऑपरेशन: दलाल के दस और डॉक्टर के 40 हजार, फिर देख लो लड़का है या लड़की-रेवदर की दलाल के जरिए गुजरात के भीलड़ी में भ्रूण जांच  … जानिए विस्तृत समाचार…

कार को पत्थर मारा तो फायर दाग दिया
बदमाश कार को भगा ले जाने लगे तो व्यापारी ने वापस बचाव का प्रयास किया। उसने पत्थर लेकर कार को मारा, लेकिन बदमाश फुर्र हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कार में से फायर भी दागा, जिससे व्यापारी के पेट पर हल्की चोट आई है। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार…

सामने आया वारदात का लाइव फुटेज
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, घटना को लेकर आसपास पूछताछ भी की गई। इस वारदात को लेकर सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें व्यापारी से हुई लूट और बचाव का पूरा प्रकरण दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा।
https://rajasthandeep.com/?p=4021 … खरी-खरी: सीएम सलाहकार भी रूकवाना चाहते हैं तो अधिकारी क्यों ढीले पड़ रहे- क्या अक्षम साबित हो रहे अधिकारियों पर होगा एक्शन या बेपरवाही बरत रहे जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button