crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

शादी की तैयारी में जुटे दुल्हन के घर में आग ने मचाया तांडव

  • मातम में बदल गई मेहमानों के आने की खुशियां
  • शादी की तैयारी के लिए रखा सामान व कपड़े तक जल गए

सुमेरपुर (पाली). पखवाड़ेभर बाद ही बिटिया की शादी है और आज घर में दस्तुरी दूल्हे का परिवार आने वाला था। मेहमानों के आने की खुशियों में पूरा परिवार जुटा हुआ था। सुबह भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन कुछ ही देर में सब कुछ बदल गया। गैस सिलेंडर से लगी आग ने पूरा घर जला दिया। सामान और कपड़े तक आग की भेंट चढ़ गए। आग की चपेट में आने से दुल्हन के पिता भी झुलस गए। कुछ देर पहले तक जो लोग खुशियों से लबरेज थे वहां अब दुख-दुख नजर आ रहा था। घटना सांडेराव गांव की है। यहां भुराराम कुमावत के घर बेटी की शादी है तथा दूल्हे के परिवार से दस्तुरी के लिए मेहमान आने वाले थे। जिनकी आवभगत के लिए भोजन बनाने की तैयारी करते समय हादसा हो गया। दुल्हन का पिता भुराराम कुमावत आग से झुलस गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। सूचना मिलने पर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, पटवारी शांति मीणा, सरपंच दाखुदेवी भील, मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत, थानाधिकारी सरजिल मलिक आदि मौके पर पहुंचे।

https://rajasthandeep.com/?p=2497 ड्राई डे पर खुलेआम बिक रही शराब, नाबालिग भी कतार में- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में न कोई कानून और न कायदा, आबकारी अधिनियमों की खुली अवहेलना कर रहे ठेकेदार… जानिए विस्तृत समाचार…

लपसी बनाते समय आग भभकी
घर में सुबह पांच बजे से तैयारी चल रही थी। लपसी बनाने की तैयारी करते समय अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। मकान मालिक ने तत्काल ही गैस टंकी व चूल्हे को रसोई घर से बाहर चौक में फेंका, लेकिन आग की लपटें और भभक गई। कुछ ही देर में आग तेज हो गई तथा कीमती समान, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, गेहूं की बोरियां आदि जल गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

https://rajasthandeep.com/?p=2494 दलाल ने दो लाख ले शादी करवाई, दुल्हन आधी रात को भाग गई- दूल्हे की भाभी ने दलाल से मांगे पैसे तो मिल रही जान से मारने की धमकी… जानिए विस्तृत समाचार…

आग से भारी नुकसान हुआ
हादसे की जानकारी मिलते ही समाजसेवी जयदेवसिंह राणावत समेत कई लोग पहुंचे तथा सहायता की। लोगों ने पानी व रेत डालकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल वाहन भी पहुंचे, लेकिन तब तक आग बुझा चुके थे। आग से परिवार को भारी नुकसान होना बताया जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2478 मास्क में ब्लूटूथ, कान में इयरफोन, जवाब पूछते पकड़ा गया- फायरमैन भर्ती परीक्षा में सामने आया नकल का हाईटेक मामला… जानिए विस्तृत समाचार…

बच्चों को बचाने में झुलसे भूराराम
बताया जा रहा है कि अचानक लगी आग से घर में धुआं हो गया। परिवार को बचाने के लिए भूरालाल ने जान की बाजी लगा दी। पहले उसने अपनी पत्नी व बेटी को घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकाला। फिर नींद में सो रहे बच्चों को जगाकर बाहर निकाला। इस दौरान वे आग की चपेट में आ गए तथा उनके हाथ व चेहरा झुलस गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2491 तारपीन के तेल की फैक्ट्री में आग, चार जिंदा जले- अंदर ही फंसे रह गए मजदूरों के तीन बच्चे, बचाने गया युवक भी आया चपेट में… जानिए विस्तृत समाचार…

हरसंभव मदद का भरोसा दिया
पीडि़त परिवार ने बताया कि 17 फरवरी को घर में बेटी सरोज की शादी है। दस्तुरी के लिए मेहमान आने वाले थे। इसकी तैयारी के दौरान हादसा हो गया। उधर, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। विधायक समेत अन्य समाजसेवियों ने पीडि़त परिवार को कुछ आर्थिक सहायता भी दी है।#sanderao/sumerpur. The fire created an orgy in the bride’s house preparing for the wedding

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button