उदयपुरrajasthanराजस्थान

आबकारी में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के अधिकारी बदले

  • एईओ को प्रमोट कर सौंपे जिले, संभालेंगे डीईओ का पद
    उदयपुर. आबकारी महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। कई जिलों में आबकारी अधिकारी बदले गए हैं। वहीं, कुछ सहायक आबकारी अधिकारियों को प्रमोट करते हुए जिले दिए गए हैं। वे अब जिला आबकारी अधिकारी के पद पर कार्य करेंगे।

https://rajasthandeep.com/?p=4390 … पेपर फैक्ट्री में शराब का जखीरा, एटीएस को चकमा दे गुजरात चली गई खेप- रीको थाने के समीप चला रखा था कारोबार, सीआई लाइन हाजिर… जानिए विस्तृत समाचार…

मारवाड़ के कई जिलों में बदलाव
महकमे की ओर से जारी आदेश में मारवाड़ के कई अधिकारी बदले हैं। इसमें बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, सिरोही-जालोर व पाली के अधिकारी शामिल हैं। लम्बे समय से एक ही पद पर तैनात रहे अधिकारियों को इस लिस्ट में इधर-उधर किया गया है।#udaipur/2023Major reshuffle in Excise- officials of many districts changed

https://rajasthandeep.com/?p=4393m … शराब ठेके पर मारपीट मामले में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार- रिश्वत मांगने एवं मारपीट कर 20 हजार रुपए ले जाने का आरोप- समझ से परे है विभागीय चुप्पी का राज… जानिए विस्तृत समाचार…

इन डीईओ के बदले जिले
विभागीय आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव को बाड़मेर से पाली, सुदर्शनसिंह भाटी को पाली से जालोर, सहदेवसिंह रत्नू को जालोर से सिरोही, योगेश श्रीवास्तव को सिरोही से सिरोही से प्रतापगढ़, भवानीसिंह को जैसलमेर से आरजीएसएम (प्रतिनियुक्ति), जयपुर, प्रकाशचंद्र रैगर को बांसवाड़ा से जैसलमेर, भारतभूषण चौहान को अभियोजन, जोधपुर से आरबीसीएल, जयपुर (प्रतिनियुक्ति) पर भेजा गया है।#excisedepartmentudaipur

https://rajasthandeep.com/?p=4386 … लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों को रिपोर्ट आने तक निलम्बित करने की मांग- सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत के मामले में ग्रामीणों का धरना… जानिए विस्तृत समाचार…

इन एडीईओ को मिला जिलों का चार्ज
इसी तरह आरएसजीएसएम रिडक्शन सेंटर जयपुर से सहायक आबकारी अधिकारी गिरीवर शर्मा को जिला आबकारी अधिकारी बांसवाड़ा, गजेंद्रसिंह राजपुरोहित को जोधपुर से जिला आबकारी अधिकारी बाड़मेर, आरजीएसएम रिडक्शन सेंटर उदयपुर से राणाप्रताप सिंह को जिला आबकारी अधिकारी डूंगरपुर, अजय जैन को जिला आबकारी अधिकारी बारां, एडीएस एग्रो रींगस सीकर से घनश्याम शर्मा को जिला आबकारी अधिकारी धौलपुर व प्रतापगढ़ से गौरवमणि जौहरी को जिला आबकारी अधिकारी अभियोजन जोधपुर के लिए पदस्थापित किया गया है।#rajexcise

https://rajasthandeep.com/?p=4344 … आबकारी में आंकड़ों का खेल: बगल में बस्ता और हाथ में डंडा, वाहवाही के लिए मटकी फोडऩे का फोटो खिंचते अधिकारी… जिस जिले से होकर आए दिन भारी मात्रा में शराब तस्करी होती हो वहां भी केवल ऐसी कार्रवाई, सोचनीय कार्यशैली… जानिए विस्तृत समाचार… 

ईपीएफ के एईओ भी स्थानांतरित
विभागीय आदेश के तहत सहायक आबकारी अधिकारी परमानंद पाटीदार को एपीओ से सहायक आबकारी अधिकारी नागौर, तरूण अरोड़ा को नागौर से पाली, कैलाशचंद्र प्रजापति को पाली से जालोर, कुलभूषण मिश्रा को ईपीएफ नागौर से ईपीएफ अलवर, अजयकुमार (आरपीएस) को ईपीएफ अलवर को नागौर व राधेश्याम परिहार को शाहजहांपुर बहरोड़ से सहायक आबकारी अधिकारी बाड़मेर के लिए स्थानांतरित किया गया है।
https://rajasthandeep.com/?p=4232 … बांध के टापुओं पर बन रहा नशा, रेड के लिए नाव में पहुंची टीम- गुजरात के महिसागर कड़ाणा डेम के बैक वाटर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button