राजस्थानcrime newsrajasthansirohiसिरोही

संवेदनशून्य सिस्टम: मासूम की मौत का मामला दबाने का प्रयास

  • कोरे कागज पर साइन लेकर गुपचुप करवा दिया अंतिम संस्कार

सिरोही. जिला अस्पताल में कुत्तों का शिकार बने मासूम के मामले में प्रशासनिक बेपरवाही खुलकर सामने आ रही है। यहां तक कि इस पूरे मामले को प्रारंभ से ही दबाने के जो प्रयास किए गए वे भी सामने आ रहे हैं। मासूम की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने त्वरित गति से सारे कार्य निपटाए। पोस्टमार्टम से लेकर अंतिम संस्कार तक का कार्य बडी सफाई से कर दिया। मासूम की मां को बुलाकर समझाया तथा कोरे कागज पर साइन लेकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बाद में मां वापस वार्ड लौटी तो सिलिकोसिस से पीडि़त मासूम के पिता ने सवाल पूछा क्या हुआ। तब खुलासा हुआ कि गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार तक करवा दिया गया। पिता ने अपने बेटे का अंतिम बार मुंह देखने की पीड़ा सुनाई तो मामला खुलकर सामने आ गया। अब अस्पताल प्रशासन के पास जवाब देने का कोई बहाना नहीं था।#sirohi district hospital -Insensitive system: attempt to suppress the case of innocent death

https://rajasthandeep.com/?p=4585 … सरकारी अस्पताल में न अस्मत सुरक्षित है और न नन्ही जान- संवेदनशून्य दिख रहा सरकारी सिस्टम, मां के पास से नवजात को उठा ले गए कुत्ते-सामने आ चुका है युवती से छेड़छाड़ का मामला … जानिए विस्तृत समाचार… 

बेटे का अंतिम बार मुंह भी नहीं दिखाया
उधर, इस मामले में अब जिला प्रशासन की ओर से भी जांच शुरू की गई है। सांसद देवजी पटेल ने भी मासूम के परिजनों से मुलाकात की। पिता महेंद्र मीणा व मां रेखा को सांत्वना दी तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। पिता ने रूंधे गले से बताया, बेटे का अंतिम बार मुंह भी नहीं दिखाया।

https://rajasthandeep.com/?p=4582… तमाम दावों के बावजूद असुरक्षित है बालिका आवासीय विद्यालय- देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में आए दिन बीमारियां झेल रही बालिकाएं, शाम ढलते ही अंधेरा,पढ़ाई भी बाधित… जानिए विस्तृत समाचार… 

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस दौरान पीडि़तों ने सांसद को भी बताया कि कोरे कागज पर साइन लेकर मासूम का अंतिम संस्कार करवा दिया। मां ने बताया कि इस दौरान किसी ने नहीं बताया कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है। बाद में अंतिम संस्कार करवा कर वापस छोड़ गए। इस पर सांसद ने कहा कि जो दोषी है उसे छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार की ओर से पूरी मदद व न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=4557  … हमें चाहिए हक का पानी – केंद्रीय मंत्री को सुनाई सिरोही की व्यथा,  हर घर नल योजना के  बंटाधार का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

सिस्टम में सुधार लाने की बात कही
सांसद ने जिला कलक्टर से भी मुलाकात की। उन्हें ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निस्तारण और सिस्टम में सुधार लाने की बात कही। अस्पताल की लचर व्यवस्था व दुर्दशा को सुधारने, सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य में नगर परिषद की लापरवाही, निर्माण कंपनी की मॉनिटरिंग, शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों व टूटी नालियों के उचित प्रबंध, सिरोही मंडार के बीच टोल नाके को बंद करने की उचित कार्रवाई आदि मुद्दों पर समाधान करने को कहा। इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, शहर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, एडवोकेट वीरेंद्रसिंह चौहान समेत कई पदाधिकारी साथ रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=4512  … घूम रहे लठैत, दौड़ रही गाडिय़ां, मारपीट व आगजनी तक- बजरी खनन में चल रही वर्चस्व की लड़ाई से बढ़ी दहशत, सरकार पर वरदहस्त का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button