सिरोहीpoliticsrajasthansirohiजयपुरराजनीतिराजस्थान

युवाओं ने भरी हुंकार: कहा, कांग्रेस को भारी पड़ेगी वादा खिलाफी

  • प्रदेश सरकार को दी परिणाम भुगतने की चेतावनी
  • भाजयुमो के नेतृत्व में युवा शक्ति ने निकाली आक्रोश रैली
    सिरोही. भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में हुए युवा सम्मेलन के दौरान युवाओं ने हुंकार भरी। कहा कि कांग्रेस को वादा खिलाफी भारी पड़ेगी। आरोप लगाया कि बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार ने धोखा किया है। इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। सम्मेलन में एकत्र हुए जिले के युवाओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए शहर में आक्रोश रैली भी निकाली।#sirohi.Youth power took out outrage rally under the leadership of BJYM

https://rajasthandeep.com/?p=3450 … अंदर फंसे रहे या डामर में पुते बाहर निकले, मौत तय है- जानलेवा बेपरवाही का अंजाम: गड्ढों में दम तोड़ रहा गोवंश- फोरलेन की मरम्मत के बाद खुले गड्ढों में डाल गए डामर-आखिर पशु क्रूरता का जवाबदेह कौन… जानिए विस्तृत समाचार…

इस धोखे को युवा भूला नहीं है
सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष (BJYM_HIMANSHU_SHARMA) ने कहा कि जिले की युवा शक्ति राजनीतिक रूप से जागृत हो चुकी है। प्रदेश सरकार की युवाओं के साथ की गई वादाखिलाफी के विरुद्ध अब सभी मोर्चों पर लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदेश में रीट परीक्षा मे 26 लाख अभ्यर्थियों के साथ किए गए धोखे को युवा भूला नहीं है। राज्य में सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग एवं राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

https://rajasthandeep.com/?p=3447 … खनन का खेल: लालच में आया लालस गिरफ्तार- गिट्टी क्रेशर प्लांट सुचारू करने की एवज में मांगे एक लाख, खंगाली जा सकती है सिरोही में बैक हिस्ट्री… जानिए विस्तृत समाचार… 

युवाओं से किया सत्ता परिवर्तन का आह्वान
प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार को युवा विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि युवाओं को अब राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरना होगा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने सिरोही के निर्दलीय विधायक समेत गहलोत सरकार पर साधा निशाना। कहा कि गांधी परिवार का गुलाम जनता का भला नहीं कर सकता।

https://rajasthandeep.com/?p=3437 … कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया प्रतिशोध का आरोप, किया प्रदर्शन- कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर विरोध जताया- पाली में दी गिरफ्तारी, सिरोही-जालोर में नारेबाजी… जानिए विस्तृत समाचार… 

कांग्रेस का प्रदर्शन केवल राजनीति स्टंट
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को केंद्रीय एजेंसी ईडी के सम्मन मामले में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है यह केवल राजनीतिक स्टंट है। आरोप लगाया कि यदि आप सही होते तो इसे न्यायालय में चुनौती देते। लेकिन, केवल राजनीतिक स्टंट के कारण ही विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है और जनता सब जानती है।

https://rajasthandeep.com/?p=3434 … अनाज के बीच छुपाए प्रतिबंधित ऑक्सीटोसीन इंजेक्शन जब्त- औषधि विभाग की छापामार कार्रवाई में बड़ी खेप जब्त, संस्थान मालिक पर पुलिस में मामला दर्ज… जानिए विस्तृत समाचार… 

इन्होंने किया सम्बोधित
सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, संगठन के राजसमंद प्रभारी एडवोकेट वीरेंद्रसिंह चौहान, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिरवाल, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने भी सम्बोधित किया। संचालन प्रकाश रावल व भुवनेश राजपुरोहित ने किया। जिला महामंत्री अनिल प्रजापत एवं गणपतसिंह ने आभार ज्ञापित किया।

https://rajasthandeep.com/?p=3429 … भ्रामक विज्ञापनों पर रोक, उल्लंघन पर 50 लाख का जुर्माना- उपभोक्ता मामले विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश, एक से तीन वर्ष के लिए रूक सकता है प्रचार भी… जानिए विस्तृत समाचार… 

तलवार भेंट कर अभिनंदन किया
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष के आगमन पर जिले के कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। साथ ही सिरोही की तलवार भेंट कर अभिनंदन किया। भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी विपुल शर्मा, स्वरूप माहेश्वरी, अमित भारद्वाज, गजेंद्रसिंह, कन्हैयालाल ओझा, मरुधरसिंह, भूपेंद्र देवासी, जयसिंह राव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल, भाजयुमो जिला महामंत्री गणपतसिंह, दीपेंद्रसिंह समेत अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3378 … न एम्बुलेंस आई और न क्रेन पहुंची-टोल वसूली पूरी और सुविधाएं आधी-अधूरी- हाईवे पर पलटा ट्रोलर साइड में करने के साधन तक नहीं, लोगों ने एक-एक बोरी हटाकर शुरू करवाया एकतरफा मार्ग… जानिए विस्तृत समाचार…

सम्मेलन में जिलेभर से आए युवा
सम्मेलन में जिलेभर के युवा एकत्र हुए। इस दौरान भाजयुमो के मुकेश पुरोहित, हिरेंद्रसिंह, हिम्मतसिंह, अर्जुन गहलोत, रवि शर्मा, महिपालसिंह, लोकेश, हिमांशु, धुलाराम गरासिया, भैराराम देवासी, रतन रावल, पृथ्वीसिंह, महेद्र कोली, दीपेश गरासिया, प्रवीण रावल, कैलाश चौधरी, शैलेश चौधरी, नरेंद्रसिंह, जतिन पटेल, भरत मालवीय, रिक्षितसिंह, अजीतसिंह, अनिल वैष्णव, कैलाश चौधरी, विक्रमसिंह, हितेंद्र ओझा, हीदाराम माली, नरपतसिंह, यश दवे, भावेश माली, प्रफुल्ल माली, मयूरध्वजसिंह, भाजपा उपाध्यक्ष नारायण देवासी, मांगूसिंह बावली, भानुप्रतापसिंह, वागाराम देवासी, जितेंद्रसिंह, कांतिलाल आंजना, भंवरलाल माली समेत कई लोग मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=3373 …सफल रहा सिरोही बंद, लव जिहाद को लेकर आक्रोश- सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली, पुलिस पर लगे आरोप, कोतवाली के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

प्रदेशाध्यक्ष के उद्बोधन में यह रहा खास

  • केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया
  • भाजपा की स्थापना से लेकर बहुमत तक की यात्रा अभूतपूर्व बताई
  • एक चाय वाले के प्रधानमंत्री बनने से देश का लोकतंत्र मजबूत हुआ है
  • योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने से देश का मान बढ़ा है
  • योग दिवस के कार्यक्रम में स्वैच्छिक रूप से भाग लेने का आह्वान किया
  • अरावली की ऊंची चोटी गुरु शिखर पर कार्यकर्ताओं के साथ योगाभ्यास की बात कही
  • लिलुड़ी बडली नरसंहार के वीर बलिदानियों को नमन किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button