rajasthancrime newspaliपालीबाड़मेरराजस्थान

समझाइश करने गए युवकों पर भड़के, दागे फायर

  • मामूली कहासुनी के बाद खोल दी फायरिंग
  • वारदात में घायल दो युवक अस्पताल में भर्ती

पाली. शहर में निर्माणाधीन मकान के बाहर सो रहे चौकीदार सहित अन्य लोगों के साथ हुई कहासुनी के बाद दो जनों ने फायर दाग दिए। हमले में दो जने घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने देर रात फायरिंग के आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार दो जने अपने घर से ही फायरिंग कर रहे थे। नजदीकी मकान के लोगों ने समझाइश की तो दोनों युवक बिफर गए तथा समझाने आए लोगों पर ही फायर दाग दिए। हमले में दो युवक घायल हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3002 हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आई यात्री बस, तीन की मौत- करंट से कई अन्य झुलसे, मेले से लौट रहे थे श्रद्धालु … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

फायरिंग में दो घायल
कोतवाल सुरेश चौधरी ने बताया कि घायल के भाई बाड़मेर (BARMER) निवासी काजी खान पुत्र कायम खान ने मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि सोमवार रात होटल के निकट स्थित मकान में वह अपने साथियों के साथ खाना खा रहा था। अचानक फायरिंग की आवाज आने पर बाहर आए। यहां महिपालसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुरोहित फायरिंग कर रहा था। फायरिंग में बाड़मेर हाल सुमेरपुर रोड निवासी ट्रक चालक महबूब पुत्र दाऊद खान व बीच-बचाव में आए मरुधरनगर निवासी सुकेश पुत्र पारसमल वैष्णव घायल हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2996 गोचर में अवैध खनन: न पंचायत को परवाह और न खनिज विभाग को ध्यान- पर्यावरण व राजस्व को नुकसान को बावजूद मूकदर्शक बने अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

देर रात को आरोपी हिरासत में
पुलिस के अनुसार सुमेरपुर रोड स्थित एक फार्म हाउस के बाहर मकान का काम चल रहा है। इस दौरान एक घर में महिपालसिंह व उसका भाई अपने बंदूक से फायर कर रहे थे। समझाइश का प्रयास किया तो उनकी कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर महिपाल ने समझाइश करने आए लोगों पर ही फायर दाग दिए। घायलों को तत्काल ही उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। उधर, पुलिस ने देर रात फायरिंग के आरोपी महिपालसिंह व उसके भाई को हिरासत में ले लिया।#pali. Firing broke out on the youths who went to explain

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button