राजनीतिpoliticsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

‘समस्या समाधान के लिए सदैव सकारात्मक रहना चाहिए’

  • राज्यमंत्री ने कहा वे जनसेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं
  • कैलाशनगर में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

सिरोही. राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि सदैव जनसेवक के रूप में वे आमजन के कार्य कर रहे हैं। आगे भी क्षेत्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। अधिकारियों को भी जन समस्याओं के निस्तारण एवं विकास कार्यों के लिए सकारात्मकता एवं संवेदनशीलता के साथ काम करने की बात कही। वे गुरुवार को गुरुवार को कैलाशनगर में विभिन्न कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात से चिकित्सा सेवाओं में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने आगामी दिनों में प्रस्तावित कार्यों पर भी जानकारी दी। सांसद लुम्बाराम चौधरी ने योजनाओं से लाभ लेने आ आग्रह किया। जिला परिषद सदस्य दलीपसिंह मांडाणी, बिशनसिंह देवड़ा, प्रशासक तेजाराम मीणा ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला परिषद सदस्य पदमादेवी, नेनु देवी, मोहनलाल पुरोहित आदि उपस्थित थे।

इन कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
राज्यमंत्री ने गांव में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें सीएचसी भवन शिलान्यास, अस्पताल के सामने इंटरलॉकिंग ब्लॉक खरंजा लोकार्पण, सीसी सडक़ राजीव गांधी सेवा केन्द्र से मदनसिंह-सोनाराम हीरागर गली लोकार्पण, अटल प्रगति पथ शिलान्यास, बागसीन-वाण-कैलाशनगर सडक़ चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण शिलान्यास, रूपावा बस स्टैंड से भीमगिरी आश्रम सीसी सडक़ लोकार्पण, सारणेश्वर महादेव मंदिर से कबूतर चौक सीसी सडक़ लोकार्पण के कार्य शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button