politicsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

सरदारपुरा-सांचौर समेत 19 सीटों पर बढ़त बनाने के मंथन में जुटी बीजेपी

  • मारवाड़-गोड़वाड़ में सीएम के गढ़ समेत दो सीटों पर भाजपा का फोकस
  • जिन सीटों पर पिछले तीन टर्म से जीत नहीं मिली उन पर रखी जा रही नजर

सिरोही/जालोर. चुनावी समर की शुरुआत के साथ ही भाजपा में नई रणनीति पर काम शुरू हो चुका है। पिछले तीन टर्म से जिन सीटों पर जीत नहीं मिली हैं उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इन सीटों को जीतने के लिहाज से पूरा फोकस रखा जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रदेश में इस तरह की कुल उन्नीस सीट हैं। इनमें से मारवाड़-गोड़वाड़ की दो सीट भी शामिल है। इसमें भी एक मुख्यमंत्री का गृहक्षेत्र जोधपुर की सरदारपुरा (SARDARPURA) सीट है। वहीं, दूसरी सांचौर (SANCHORE) है। बताया जा रहा है कि इन सीटों को जीतने के लिए भाजपा के कद्दावर नेताओं ने की अंदरखाने बैठकें होने लगी है।#BJP’s focus on the 19 seats in Rajasthan that could not be won in the last three elections

https://rajasthandeep.com/?p=5026 … जोधपुर से सिरोही के रास्ते निकल रही मेफेड्रोन व अफीम- लग्जरी वाहनों से तस्करी हो रहा नशा, गुजरात व माउंट आबू तक पहुंच रही खेप … जानिए विस्तृत समाचार…

जल्द प्रत्याशी घोषित करने की रणनीति भी
जानकार सूत्र बताते हैं कि प्रदेश की इन उन्नीस सीटों पर भाजपा जल्द ही प्रत्याशी भी घोषित कर सकती है, ताकि जीत हासिल करने में सहूलियत मिल सके। इस सम्बंध में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बैठक भी हुई है। इसमें संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरूणसिंह व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच गहन चर्चा हुई है। मुख्य रूप से इस बैठक का एजेंडा इन उन्नीस सीटों पर प्रत्याशियों व सामाजिक समीकरण को लेकर रखा गया।

https://rajasthandeep.com/?p=5094 … कंटेनर की चपेट में आने से ऑटो सवार दो महिला दर्शनार्थियों की मौत- फोरलेन के सारणेश्वर जंक्शन पर हादसे में पांच घायल … जानिए विस्तृत समाचार…

चार कैटेगरी में बांट रखी हैं सीटें
बताया जा रहा है कि प्रदेश की इन सीटों को भाजपा कमजोर मान रही है। इन कमजोर सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति के तहत समय से पहले प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों को चार कैटेगरी में विभाजित कर रखा है। ए, बी,सी व डी कैटेगरी बनाते हुए डी कैटेगरी में वे सीटें रखी हैं, जिन पर भाजपा पिछले तीन चुनावों से कभी नहीं जीत पाई। इस तरह की उन्नीस सीटे बताई जा रही हैंं।

https://rajasthandeep.com/?p=5099  … तमिलनाडु से सिरोही पहुंची हेट स्पीच की आंच- राष्ट्रपति से किया हिंदू विरोधी षड्यंत्रकारी शक्तियों पर लगाम लगाने का आग्रह … जानिए विस्तृत समाचार… 

भाजपा के लिए डी कैटेगरी की इन सीटों पर फोकस
भाजपा की इस रणनीति के तहत इन सीटों पर बढ़त बनाए रखने की कवायद की जा रही है। भाजपा के लिए जो डी कैटेगरी की सीटें हैं, उनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विधानसभा सीट सरदारपुरा भी शामिल है। इसके साथ ही दांतारामगढ़, सांचौर, कोटपुतली, झुंझनूं, बाड़मेर शहर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, लालसोट, सिकराय, टोडाभीम, सपोटरा, बाड़ी, वल्लभनगर, बस्सी व बागीदोरा विधानसभा क्षेत्र भी इसी कैटेगरी में चिह्नित हैं।
https://rajasthandeep.com/?p=5076  … पुलिस की स्पेशल टीम ने मंडार में पकड़ा जुआ, 33 गिरफ्तार- स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल-आखिर क्या कारण है कि स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5091  … शिकार के लालच में शिकारी की मौत- मोर के चक्कर में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया तेंदुआ … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button