crime newsrajasthanचित्तौड़गढ़राजस्थान

साउथ के नक्सल एरिया से गांजे की डील, राजस्थान ला रहे माल

  • फ्रूटी बनाने वाली सामग्री की आड़ में लाते हैं गांजा
  • सीआईडी सीबी व एनसीबी ने पकड़े तीन तस्कर

चित्तौडग़ढ़. दक्षिण भारत के नक्सल एरिया से गांजा लाकर राजस्थान में आपूर्ति करने का मामला प्रकाश में आया है। फ्रूटी बनाने वाली सामग्री लाने की आड़ में गांजा भी यहां तक आ रहा है। साउथ के इस एरिया में गांजे की भारी मात्रा में खपत होती है, जिससे कम दामों में मिल जाता है। वहां से लाया गया गांजा राजस्थान समेत आसपास के क्षेत्र में आपूर्ति होता है। सीआईडी सीबी व एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में इस तरह का एक मामला पकड़ में आया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2319 पार्ट-5 … गोदाम से निकला माल ठेके तक पहुंचा या कहीं और कोई खबर नहीं- आबकारी महकमे की चुप्पी में शराब तस्करों को मिल रही शह, गोदाम पर माल भरवाते समय तैनात रहते हैं तस्कर के कुरियर… जानिए विस्तृत समाचार…

सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर व एनसीबी जोधपुर की टीम ने चित्तौडग़ढ़ क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 279 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। टीम ने माल लाने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं, माल का इंतजार कर रहे तस्कर को भी दबोच लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2328 पेड़ से टकराई बेकाबू जीप, दो युवकों की मौत- हादसे में अन्य एक गंभीर घायल, गांव में शोक की लहर- हादसे में मृतक युवक रेवदर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का पुत्र था… जानिए विस्तृत समाचार…

टोल प्लाजा पर रूकवा कर कार्रवाई
सीआईडी क्राइम ब्रांच के उप महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि वीआरएल लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी का एक कंटेनर विशाखापट्टनम से भीलवाड़ा जा रहा था। कंटेनर में अवैध गांजा होने की सूचना पर कार्रवाई की गई। चित्तौडग़ढ़ में ओछड़ी टोल प्लाजा पर कंटेनर रूकवा कर जब्त किया गया। कंटेनर चालक भीलवाड़ा निवासी शंकर पुत्र रघुनाथ जाट व खलासी पवन पुत्र लादूराम सेन को गिरफ्तार किया गया। कंटेनर में फ्रूटी बनाने का कच्चा माल भरा होना बताया था। इसके साथ गांजे के 11 कट्टे भी मिले।

https://rajasthandeep.com/?p=2293 आबकारी में मंथली का खेल: मोटा पैसा लेकर ठेकेदारों को मनमर्जी की छूट, ठेकेदार से दो माह की घूस ले रहे आबकारी सीआई व प्रहराधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा, जालोर का रहने वाला है सीआई… जानिए विस्तृत समाचार…

एक तस्कर को रास्ते से उठाया
कंटेनर चालक से मिली जानकारी के अनुसार गांजा भरकर विशाखापट्टनम से भीलवाड़ा जा रहे थे। भीलवाड़ा के ही संजय कॉलोनी निवासी अमित माली उर्फ बबलू भैया पुत्र रामदयाल माली के कहने पर यह माल लाया गया था। अमित माली भीलवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ के बीच रास्ते में इंतजार कर रहा है। इस पर एक टीम मौके पर गई और अमित माली को भी गिरफ्तार कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2276 सरकारी गोदाम से ही सीधे गुजरात के लिए शराब तस्करी क्या तंत्र की ढिलाई या मिलीभगत का नतीजा, पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर ने उगले राज, गुजरात पहुंचाने जा रहा था गोदाम से भरा माल… जानिए विस्तृत समाचार…

कई बार ला चुके हैं गांजा
पूछताद में सामने आया कि तीनों आरोपी भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। ये लोग जिस कंपनी में काम करते हैं उस कंपनी का काम विशाखापट्टनम में भी होता है। कंपनी के माल की आड में आंध्रप्रदेश से कई बार गांजा राजस्थान ला चुके हैं। सामने आया कि विशाखापट्टनम में नक्सलाइट एरिया है और वहां पर गांजे की भारी मात्रा में खपत होती है। वहां से सस्ते दामों में गांजा लाकर यहां अलग-अलग जगह सप्लाई करते हैं।#Deal of ganja from Naxal area of South, goods being brought to Rajasthan. CID CB and NCB caught three smugglers

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button