
- परिजनों ने पुलिस में दी रिपोर्ट, कहा चिकित्सकों ने बरती लापरवाही
- जिला अस्पताल का मामला
सिरोही. जिला अस्पताल में सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट भी दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। फॉरेंसिक जांच के लिए विसरा एकत्र किया गया है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही हुई है तथा
बचाव के लिए टालमटोल का जवाब देते हुए शव घर ले जाने का कह रहे हैं। मामले में निष्पक्ष रूप से जांच करवाए जाने की गुहार लगाई गई है।#Sirohi- Maternal death case after cesarean in district hospital
रात को सिजेरियन, सुबह मौत
परिजनों ने बताया कि प्रसूता को गुरुवार रात जिला अस्पताल लेकर आए थे। चिकित्सक तृप्ति मीणा व विष्णु बोराणा ने तत्काल सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। रात को ही ऑपरेशन किया तथा सुबह बताया कि प्रसूता की मौत हो चुकी है।
तत्काल सिजेरियन की दी सलाह
सवली (मांडाणी-शिवगंज) निवासी भरतकुमार पुत्र छोगाराम कुम्हार ने बताया कि उसकी बहन विमला पत्नी अशोककुमार (बारेवड़ा) गर्भवती थी। जिला अस्पताल के डॉ. निहालसिंह मीणा के पास उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार रात प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल लेकर आए तथा भर्ती करवाया। अस्पताल में डॉ.तृप्ति मीणा व डॉ. विष्णु बोराणा ने तत्काल सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी।
फॉरेंसिक जांच की गुहार लगाई
परिजनों ने बताया कि रात को सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। शुक्रवार सुबह नौ बजे डॉक्टर्स ने बताया कि विमला की मौत हो चुकी है। आरोप लगाया कि सिजेरियन ऑपरेशन में लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। अस्पताल में सही जवाब नहीं देते हुए टोलमटोली का जवाब देते हुए शव को घर ले जाने का कहते रहे। मृतका के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट देकर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी व फॉरेंसिक जांच की गुहार लगाई है।
जांच के लिए विसरा भेजा गया है-पीएमओ
उधर, जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मौर्य ने बताया कि प्रसूता के खून की कमी थी। रात को सिजेरियन किया गया था। सुबह उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सिवियर अटैक के कारण मौत होना सामने आया है। परिजनों की मांग पर पोस्टमार्टम करवा कर जांच के लिए विसरा भेजा गया है।
https://rajasthandeep.com/?p=4285 … अस्पताल में सुरक्षित नहीं है मरीज व परिजन- बच्चे को जान देकर भुगतना पड़ता कार्मिकों की लापरवाही का खामियाजा- खुला छोड़ रखा था हौज … जानिए विस्तृत समाचार…