politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

सियासत हर बार गर्म रही पर नतीजा ढाक के तीन पात!

  • मुद्दे अब भी लगभग वहीं और आवाज उठाने वाले भी वे ही
  • जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने पर नहीं जा रहा ध्यान
    सिरोही. जिला अस्पताल में पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर सियासत हर समय गर्म रही है। फिर चाहे भाजपा का शासन रहा हो या कांग्रेस सत्ता में हो। जिन मुद्दों को लेकर जिला अस्पताल (sirohi hospital) सुर्खियों में रहता है उन पर भीड़ तो एकत्र हो जाती है, लेकिन चुनाव में जीत के बाद मुद्दे गौण हो जाते हैं। या यूं कहे कि बात आई-गई हो जाती है। अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में न तो शासन ध्यान देता है और न प्रशासन। विपक्ष भी अपनी भूमिका सही से नहीं निभा पाता। ऐसे में जनता को उन्हीं हालातों के बीच रहना पड़ता है, जो ढर्रे पर चल रहे होते हैं। इन व्यवस्थाओं में सुधार कब होगा यह तो पता नहीं पर चुनावी रण में मुद्दे अब भी लगभग वहीं हैं और आवाज उठाने वाले भी वे ही। आइए रूबरू होते हैं ऐसे ही कुछ मुद्दों से और पुरानी बातें से। #rajasthan election 2023

https://rajasthandeep.com/?p=5196 … राजनीतिक फायदा तो पता नहीं पर सडक़ बनाने वाले फायदा ले चुके- ढाई करोड़ में बनी सडक़ों का बीस दिन में बंटाधार- आनन-फानन में बना दी नौ सडक़ें- अधिकारियों के आवास के बाहर ही बिखरने लगी … जानिए विस्तृत समाचार… 

जब गुजरात में मिलाने की बात कह दी
कुछ वर्ष पहले तत्कालीन विधायक ओटाराम देवासी जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर मुखर हो चुके हैं। अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने से मरीजों को उपचार के लिए गुजरात के शहरों में जाना पड़ रहा है। इससे क्षुब्ध होकर वे सरकार से यहां तक कह चुके कि यदि सुविधाएं नहीं दे सकते हैं तो सिरोही को गुजरात में मिला दीजिए।#otaram dewasi

https://rajasthandeep.com/?p=5193  … संत के खिलाफ प्रचार में उतरने वाले संत अब बोले भगवा चोला उतार दूंगा- पिछली बार कांग्रेस के प्रचारक रहे इस संत को देनी पड़ी सफाई- सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद आए सामने … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

कलक्टर के साथ हुई हॉट टॉक भी
कुछ समय बाद वे वापस जीतकर आए और राज्यमंत्री बने। इस बार अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा मुखर हुए। अस्पताल के बाहर धरना दिया तथा कलक्ट्री में प्रदर्शन किया। यहां तक कि जिला कलक्टर के साथ हॉट टॉक भी हो गई। कक्ष में पूर्व विधायक एवं कलक्टर के बीच गर्मागर्मी वाली बातचीत का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ।#sanyam lodha

https://rajasthandeep.com/?p=5188 … दिवाली तो बस बहाना है, इन्हें वोट की दरकार है- मंदिर-मठों में धोक और बाजार में रामा-श्यामा- जनता की फुसफुसाहट: हम तो यहीं हैं, नेताजी आप कहां थे… जानिए विस्तृत समाचार… 

सत्ता में रहे पर सुधार नहीं कर पाए
ऐसा भी नहीं है कि धरना-प्रदर्शन करने वाले ये लीडर सत्ता से बाहर रहे हो। दोनों ही लीडर अपने-अपने समय में सत्तासीन रहे, लेकिन अस्पताल की अव्यवस्थाओं में अपेक्षित सुधार नहीं ला सके। यही कारण रहा कि जिला अस्पताल आज भी बदहाली के आंसू रो रहा है। असपताल में रिक्त पड़े पदों की समस्या हो या अन्य सुविधाएं, मरीज हर बार समस्या झेल रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5185  … भाजपा के बागी का सीधा हमला- कहा, जो महामारी में नजर नहीं आए वे जातिवाद के नाम पर टिकट ले आए और जो व्यक्ति लोगों से सीधे मुंह बात नहीं करता हो व जनता को डफोल समझे ऐसा विधायक किस काम का … जानिए विस्तृत समाचार… 

एक नजर: स्थितियां अब भी सुधरी नहीं है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button