स्कूल की बस की चपेट में आने से स्कूटर सवार दो युवतियों की मौत
- अन्य एक महिला गंभीर हालत में भर्ती, छात्रों से भरी थी स्कूल बस
आबूरोड. छात्रों से भरी स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूटर सवार दो युवतियों की मौत हो गई। वहीं, अन्य एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के दौरान स्कूली बस में बैठे छात्र भी भयभीत दिखे।
जानकारी के अनुसार बस की चपेट में आने से स्कूटर चालक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक महिला का रास्ते में ही दम टूट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।#Abu Road. Two women riding a scooter died after being hit by a school bus full of students
ऋषिकेश मंदिर जाते समय हादसा
पुलिस के अनुसार लुनियापुरा निवासी सुनीता पत्नी महेन्द्र सैनी ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपनी पुत्री अंशु सैनी (22) व भतीज बहू कमलेश (27) पत्नी दिनेश सैनी के साथ ऋषिकेश मंदिर जा रही थीं। पुत्री अंशु स्कूटर चला रही थीं। उमरनी के समीप सामने से आ रही निजी स्कूल की बस ने चपेट में ले लिया। हादसे में पुत्री अंशु सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। भतीज बहू को गंभीर हालत में रैफर किया गया, लेकिन उसका रास्ते में ही दम टूट गया।
हादसे को देख भयभीत हो गए बच्चे
उधर, हादसे के बाद बस चालक छात्रों से भरी बस को छोडक़र भाग गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया। हादसे को देखकर छात्रों में भय व्याप्त हो गया। आसपास एकत्र हुए लोगों ने बच्चों को वापस बस में बैठाया और किसी को नजदीकी घरों में ले गए। बाद में कई बच्चों को परिजन आकर घर ले गए।
थानों के क्षेत्राधिकार को लेकर असमंजस
हादसे के बाद लोगों में रोष व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने सडक़ जाम करने का प्रयास भी किया। बाद में समझाइश से मामला शांत हो गया। उधर, घटनास्थल को लेकर पुलिस असमंजस की स्थिति में रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर थाने को इत्तला दी। उनके आने पर यह क्षेत्र सदर थाने का होने की संभावना जताई गई। इस पर सदर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई।
https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/wRX39 … घर में रखी रकम खर्च कर झांसा देने के लिए बेटे व बहू ने रची लाखों के जेवरात व नकदी लूट की साजिश- झूठी साबित हुई लूटपाट की वारदात … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/apAJL … लग्जरी वाहन की नम्बर प्लेट पर लिखा राजा और भर लाया डोडा-पोस्त व गांजा, एक वाहन में मिली हरियाणवी शराब- रेवदर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार…