
- भाजपा नगर मंडल की कार्यशाला
सिरोही. भाजपा सिरोही नगर मंडल की ओर से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत डाक बंगला में कार्यशाला हुई। इसमें मुख्य वक्ता कार्यक्रम के जिला संयोजक नारायण देवासी रहे।
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमें स्वदेशी अपनाकर और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की जरूरत है। आज विश्व की बड़ी शक्तियां भी भारत के आगे झुक रही हैं। प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है । इस अभियान का उद्देश्य हर भारतीय को सक्षम और स्वावलंबी बनाना है। हमें स्वदेशी उत्पाद खरीदने और दुकानदारों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित करना है। पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरुण ओझा, नगर अध्यक्ष चिराग रावल, महामंत्री प्रकाश पटेल, कैलाश मेघवाल, उपाध्यक्ष नारायण माली, राजेंद्रसिंह चौहान, गोविंद सैनी, मदन सैन, गोविंद माली, मानकचंद सोनी, लुंबाराम राणा, शिवलाल जीनगर, इंदरसिंह मकवाना, अमृत सुथार, प्रवीण राठौर, रामलाल मेघवाल, तेजराज पुरोहित, गोविंद प्रजापत, भभूतमल प्रजापत, गोविंदसिंह बारठ, रणछोड़ प्रजापत आदि उपस्थित थे।



