- डिजिटल शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा ‘वरदानÓ
सिरोही. बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा एवं डिजिटल प्लेटफार्म से जोडऩे में वरदान कम्प्यूटर एकेडमी वरदान साबित होगी। एकेडमी का विधिवत रूप से आगाज किया गया। इस दौरान सिरोही बार एसोसिएशन अध्यक्ष भंवरसिंह देवड़ा का सान्निध्य रहा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में डिजिटल शिक्षा का ज्यादा महत्व है। हर जगह ऑनलाइन सिस्टम आ रहा है। लिहाजा लोग भी डिजिटल पसंद हो रहे हैं। सिरोही जैसे छोटे शहर में इस तरह की सुविधा सुचारू करने को बेहतरीन प्रयास बताया।#sirohi_Vardan Computer Academy to connect children with computer education and digital platform
इसलिए किया एकेडमी का आगाज
एकेडमी संचालकों ने बताया कि सिरोही शहर में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोडऩे के लिए एक प्रयास किया जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कम दर पर डिजिटल शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि हर वर्ग के लोग डिजिटल सिस्टम से जुड़ सके।
… ताकि रोजगार के अवसर बढ़ सके
वरदान कंप्यूटर एकेडमी को समारोहपूर्वक शुरू किया गया। एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक दशरथ नरूका, कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष राहुल पुरोहित, महिला महाविद्यालय में महासचिव कुसुमकुंवर, राजू मेघवाल का सान्निध्य रहा। एकेडमी निदेशक देवेन्द्रसिंह मेड़तिया ने बताया कि सिरोही के युवाओं को कम्प्यूटर के क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का कृतसंकल्प है।