सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

हाईवे पर आधी रात तक बिक रही शराब

  • आबकारी अधिकारियों की नजरंदाजी का खेल
  • रात साढ़े दस बजे तक भी खुला रख रहे ठेका
    सिरोही. कहने को शराब की दुकानें संचालित किए जाने का समय निर्धारित है, लेकिन यह केवल दिखावे के लिए ही है। हाईवे के ठेके तो देर रात तक खुले रखे जा रहे हैं। जिला मुख्यालय पर ही यह स्थिति है। रीको एरिया में पेट्रोल पम्प से सटी शराब की दुकान रविवार रात साढ़े दस बजे तक भी संचालित होती मिली। सोच सकते है कि जब जिला मुख्यालय पर ही यह हाल है तो ग्रामीण इलाकों में स्थिति क्या होगी। शराब ठेकों पर कायदे ताक पर रखे जा रहे हैं। अब इसे आबकारी अधिकारियों की शह कहे या नजरंदाजी, लेकिन स्थिति जो है वह आपके सामने है। क्योंकि तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती।#RAJEXCISE_SIROHI

https://rajasthandeep.com/?p=3603… आबकारी: मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में नहीं रिश्वत लेने में माहिर- उगाही के चक्कर में मूल काम से भटके आबकारी के अधिकारी, लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से करने लगे वसूलियां … जानिए विस्तृत समाचार… 

केवल रटा-रटाया जवाब
आबकारी विभाग के अधिकारी इस तरह के मामलों में केवल आश्वस्त करने जैसे ही बयान देते हैं। पूछे जाने पर रटा-रटाया जवाब मिलेगा कि इस तरह का मामला है तो कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, कायदों को ताक पर रखते हुए चल रहे ठेकों पर क्या कार्रवाई हुई यह कोई नहीं जानता।

https://rajasthandeep.com/?p=3747m … कहीं जिले में हरियाणवी शराब खपाने की प्लानिंग तो नहीं- पुलिस को ढाबे पर खड़े ट्रक में मिली लाखों की शराब- आबकारी की ढिलाई इतनी कि अन्य राज्यों की शराब भी बिक जाए तो बड़ी बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

आखिर मौन क्यों है आबकारी महकमा
आखिर आबकारी महकमे के अधिकारी इस तरह के मामलों में मौन क्यों है यह कह नहीं सकते। वैसे कुछ लोग दबे शब्दों में यह जरूर बताते हैं कि इस तरह से दुकानों का संचालन करने की एवज में साठ-गांठ चलती है। यह कितना सच है यह तो हम नहीं कह सकते, लेकिन देर रात तक ठेकों का खुला रहना इस बात को बल तो जरूर दे रहा है।#sirohi – Liquor being sold on the highway till midnight

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button