हाईवे पर बारातियों से भरा लग्जरी वाहन हादसे का शिकार, दो की मौत
- दूल्हे के पिता समेत 13 लोग घायल, हादसे के बाद दूल्हे को कुछ लोगों के साथ फेरों के लिए किया रवाना
बाड़मेर. हाईवे पर बारातियों से भरे लग्जरी वाहन की दूसरे वाहन से हुई टक्कर में दो जनों की मौत हो गई। वहीं, दूल्हे के पिता समेत 13 जने घायल हो गए। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बारात रविवार रात गुड़ामालानी से बिशाला गांव जा रही थी। हाईवे पर बारातियों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला तथा तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया। जांच के दौरान चिकित्सकों ने रतनपुरा गांव निवासी भारथाराम व लूणवा जागीर निवासी चैनाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बारातियों के वाहन में सवार दूल्हे के पिता समेत 11 जने एवं सामने वाले वाहन में सवार दो जने घायल हो गए। इनमें से चार जनों को जोधपुर व अन्य अस्पतालों में रैफर किया गया। इस बीच दूल्हा समेत कुछ लोगों को फेरों के लिए रवाना किया गया।
दोनों वाहनों में सवार हुए घायल
जानकारी के अनुसार हादसे में बारातियों के वाहन में सवार लूणवा जागीर निवासी बांकाराम रबारी, सुजानाराम, मांगाराम, करनाराम, कृष्णकुमार, मांगाराम, भगवानाराम, पेमाराम विश्नोई, भगवानाराम पुत्र कोजाराम, चंपाराम तथा सामने वाले वाहन में सवार चौहटन खारावाला डेर गांव निवासी हनुमानराम व नांद निवासी मूलाराम घायल हो गए।#Victims of a luxury vehicle accident full of processions on the highway, two died in barmer