- नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने कहा ग्रामीण विकास पहली प्राथमिकता
- कैलाशनगर में शिवगंज प्रधान का स्नेह मिलन समारोह में उमड़े ग्रामीण
सिरोही. कैलाशनगर गांव में सोमवार को उल्लासित माहौल रहा। गांव में पूर्व मंत्री एवं कई नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के आगमन से गांव चहका रहा। मौका था नवनिर्वाचित शिवगंज प्रधान ललिताकंवर एवं उनके पति पूर्व सरपंच बिशनसिंह देवड़ा की ओर से आयोजित स्नेह मिलन समारोह का। इसमें सांसद देवजी पटेल, पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत, पूर्व गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी समेत अन्य नवनिर्वाचित व पूर्व जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से देश में कई नई योजनाएं लागू की जा रही है, जिसका फायदा ग्रामीणों तक पहुंच रहा है। जिले में हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव में भी लोगों ने भाजपा को बहुमत से जीत दिलाई इसके लिए आभार ज्ञापित किया गया। वहीं, गांवों में अब विकास की गंगा बहाने का भरोसा दिलाया। कहा कि केंद्र की योजनाओं को ठेठ गांवों तक पहुंचाने के लिए जिस तरह से पंचायतराज संस्थाओं में भाजपा को कमान सौंपी गई हैं, ग्रामीणों को जल्द ही उसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। नवनिर्वाचित शिवगंज प्रधान ने सभी के भरोसे पर खरा उतरने एवं विकास कार्य करवाए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, उप जिला प्रमुख मनीषा मीणा, जिला परिषद सदस्य दलीपसिंह मांडाणी, पदमाबेन मीणा, पिण्डवाड़ा प्रधान नितीन बंसल, सिरोही प्रधान हंसमुख मेघवाल, शिवगंज उप प्रधान नेनूबाई, पूर्व विधायक तारा भंडारी, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, जैतारण से पूर्व प्रधान रसाल कंवर, भाजपा महामंत्री योगेंद्र गोयल, मंडल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
उल्लास का माहौल दिखा
गांव में सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। समारोह को देखते हुए वृहद स्तर पर तैयारियां की गई थी। कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। किसी ने दुपट्टा पहनाया तो किसी ने माल्यार्पण किया। इस दौरान हर कोई उत्साह से लबरेज दिखा। शिवगंज प्रधान के समर्थकों में भारी उल्लास देखा गया।
शिवगंज में पहली बार भाजपा का प्रधान
उल्लेखनीय है कि शिवगंज पंचायत समिति में पहली बार भाजपा ने परचम लहराया है। इस समिति में लगातार कांग्रेस को ही बहुमत मिल रहा था, लेकिन इस बार भाजपा ने पटखनी दे दी। कांग्रेस के गढ़ में परचम लहराते हुए भाजपा ने अपना प्रधान चुना। वहीं, जिला परिषद में भी लगातार जीत हासिल करते हुए भाजपा ने जिला प्रमुख का पद अपने खाते में बरकरार रखा।
नवनिर्वाचित प्रधान का बहुमान किया
समारोह के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित शिवगंज प्रधान का बहुमान किया। पूर्व विधायक तारा भंडारी व पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाई। इस दौरान अन्य पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प गुच्छ अर्पित कर अभिनंदन किया।